Bihar Politics: राहुल-तेजस्वी को मिला अखिलेश यादव का साथ, इस दिन बिहार आ रहे यूपी के पूर्व सीएम, वोटर अधिकार यात्रा में होंगे शामिल, बढ़ेगी ताकत
Bihar Politics: यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव बिहार आने वाले हैं। बिहार में अखिलेश यादव राहुल-तेजस्वी के साथ वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होंगे। महागठबंधन इस यात्रा के तहत बिहार में बड़ा खेला कर सकती है...
Bihar Politics: बिहार में महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा को लेकर सियासी हलचल तेज है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में वोटर अधिकार यात्रा जारी है। वहीं अब इस यात्रा में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के भी शामिल होने की जानकारी मिल रही है। अखिलेश यादव राहुल-तेजस्वी के साथ यात्रा में शामिल होकर महागठबंधन की शक्तियों को बढ़ाएंगे। बिहार की सियासत में अखिलेश यादव की एंट्री से सियासी सरगर्मी तेज है। तीनों नेताओं की यह तिकड़ी बिहार में नीतीश कुमार सरकार के खिलाफ मजबूत चुनौती पेश करने की कोशिश में जुटी है।
अखिलेश यादव 30 को आएंगे बिहार
मिली जानकारी अनुसार अखिलेश यादव 30 अगस्त को पटना आएंगे। सारण के एकमा में अखिलेश यादव राहुल-तेजस्वी के साथ मंच साझा करेंगे और वोटर अधिकार यात्रा को मजबूती देंगे। बता दें कि, इस यात्रा के दौरान विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. जनता को अपने पक्ष में करने के लिए लगातार जनसंपर्क कर रहा है। यात्रा का मुख्य उद्देश्य है वोटिंग अधिकारों की रक्षा और कथित वोट चोरी के खिलाफ आवाज उठाना।
नीतीश-मोदी की बढ़ी टेंशन
अखिलेश पहले से ही उत्तर प्रदेश में बीजेपी और चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोप लगाते रहे हैं। अब बिहार से भी वे इस मुद्दे को नेशनल मंच पर उठाने की तैयारी में हैं। अखिलेश यादव की इस एंट्री से I.N.D.I.A. गठबंधन को न सिर्फ उत्तर प्रदेश का अनुभव मिलेगा बल्कि पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक (PDA) वोट बैंक को जोड़ने में भी मदद मिल सकती है। माना जा रहा है कि इससे बिहार में विपक्ष की रणनीति और मजबूत होगी और सत्ताधारी दल को कड़ी चुनौती मिलेगी।
16 अगस्त से शुरू हुई थी यात्रा
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यह वोटर अधिकार यात्रा 16 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई थी। यह यात्रा करीब 1300 किलोमीटर का सफर तय करेगी और 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में एक विशाल रैली के साथ इसका समापन होगा। सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी इस मेगा रैली का हिस्सा बनेंगे। यानी खबरों की मानें तो 30 अगस्त से ही 1 सितंबर तक अखिलेश यादव यात्रा के हिस्सा बन सकते हैं। वो तीन दिनों तक बिहार में प्रवास कर सकते हैं । वहीं 1 सितंबर को सभी विपक्षी नेता पटना से चुनावी हुंकार भरेंगे।