Railway News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! बिहार से इन शहरों के लिए चलेगी 10 समर स्पेशल ट्रेन, देखिए पूरा शेड्यूल

Railway News: गर्मी के दिनों में यात्रियों की भीड़ देखते हुए रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का फैसला किया है। देखिए ट्रेनों का पूरा शेड्यूल

Railway News- फोटो : social media

Railway News: अगर आप भी गर्मी के दिन में ट्रेन से यात्रा करने की सोच रहे हैं और भीड़ को देख डर रहे हैं तो अब डरने की कोई जरुरत नहीं है, क्योंकि रेलवे ने बड़ी राहत दी है। दरअसल, गर्मियों की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने 10 जोड़ी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें अप्रैल से जुलाई तक विभिन्न तिथियों पर चलाई जाएंगी। जिससे बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत कई राज्यों के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

10 ट्रेनों का परिचालन

रेलवे के अनुसार, ये ट्रेनें सीमित अवधि के लिए सप्ताह में दो या एक बार चलेंगी। इनमें दिल्ली, आनंद विहार, चंडीगढ़, भगत की कोठी, जयनगर, दरभंगा, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, जोगबनी, पटना, सहरसा और बरौनी जैसे प्रमुख स्टेशनों को जोड़ा गया है।

प्रमुख ट्रेन सेवाएं और समय सारिणी-

04504/04503 चंडीगढ़-पटना स्पेशल 

यह ट्रेन 24 जुलाई से 30 मई तक चलेगी। चंडीगढ़ से हर गुरुवार रात 23:35 बजे चलकर अगले दिन 22:10 पटना पहुंचेगी। वहीं पटना से हर शुक्रवार रात 22:45 बजे चलकर अगले दिन 23:10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।

04098/04097 आनंद विहार-सीतामढ़ी स्पेशल

आनंद विहार-सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 22 अप्रैल से 12 जुलाई तक होगा।  आनंद विहार से मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 5 बजे चलकर अगले दिन 2:30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेंगी। वहीं सीतामढ़ी से बुधवार और शनिवार को सुबह 3:45 बजे चलकर अगले दिन 1:30 बजे आनंद विहार पहुंचेंगी। 

04030/04029 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल

आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 22 अप्रैल से 18 मई तक होगी।  आनंद विहार से मंगलवार और शनिवार को सुबह 9 बजे चलकर अगले दिन 4:30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे। मुजफ्फरपुर से बुधवार और रविवार को सुबह 6:15 बजे चलकर अगले दिन 3.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

04012/04011 दिल्ली-दरभंगा स्पेशल

दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 22 अप्रैल को चलकर 12 जुलाई तक होगी। दिल्ली से मंगलवार और शुक्रवार को रात 19:30 बजे से चलकर अगले दिन 22.30 बजे दरभंगा पहुंचेंगी। दरभंगा से बुधवार और शनिवार को रात 22:00 बजे चलकर अगले दिन 22.40 में दिल्ली पहुंचेंगी। 

04094/04093 आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल

आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल ट्रेन का परिचालन  24 अप्रैल से 12 जुलाई तक होगी। आनंद विहार से गुरुवार रात 23:55 बजे चलकर शनिवार को सुबह 7:30 बजे जोगबनी पहुंचेंगी। जोगबनी से शनिवार सुबह 9:30 बजे चलकर रविवार को शाम 4 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

04096/04095 आनंद विहार-जयनगर स्पेशल

आनंद विहार-जयनगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 21 अप्रैल से 11 जुलाई तक होगी। आनंद विहार से सोमवार और गुरुवार सुबह 5 बजे चलकर अगले दिन 5.20 में जयनगर पहुंचेगी। जयनगर से मंगलवार और शुक्रवार सुबह 7:30 बजे चलकर अगले दिन 8:10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

04066/04065 नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल

नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल ट्रेन का परिचालन  21 अप्रैल से 11 जुलाई तक होगी। नई दिल्ली से गुरुवार और सोमवार रात 21:35 बजे चलकर अगले दिन 22:00 बजे सहरसा पहुंचेंगी। सहरसा से शुक्रवार और मंगलवार रात 23:55 बजे चलकर अगले दिन 23:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।।

09037/09038 उधना-बरौनी स्पेशल

उधना-बरौनी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 20 अप्रैल से 30 जुलाई के बीच होगी। उधना से रविवार सुबह 5:45 बजे चलकर सोमवार को 15:30 बजे बरौनी पहुंचेगी। (पटना, डीडीयू स्टॉप सहित)। वहीं बरौनी से सोमवार शाम 17:15 बजे खुलकर बुधवार सुबह 4:00 बजे उधना पहुंचेगी।

04813/04814 भगत की कोठी-दानापुर स्पेशल

भगत की कोठी-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन  23 अप्रैल से 26 जून तक होगी। भगत की कोठी से बुधवार शाम 17:20 बजे चलकर अगले दिन 17:15 बजे दानापुर पहुंचेगी। वहीं दानापुर से गुरुवार शाम 18:45 बजे चलकर शनिवार 1:00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा की योजना बनाते समय इन विशेष ट्रेनों की समय-सारणी की पुष्टि संबंधित वेबसाइट या रेलवे स्टेशन से अवश्य करें। भीड़ के दौरान इन ट्रेनों से सफर आसान और सुविधाजनक होगा।