Vaibhav Suryavanshiअब मर्सिडीज से चलेगा वैभव सूर्यवंशी, सबसे तेज शतक के बाद राजस्थान रॉयल्स के मालिक ने गिफ्ट में दी लग्जरी कार

Vaibhav Suryavanshi - ipl में 35 गेंद पर शतक लगाकर कई रिकॉर्ड बनानेवाले बिहार के 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स के मालिक ने नई मर्सिडीज बेंज कार गिफ्ट की है।

Vaibhav Suryavanshiअब मर्सिडीज से चलेगा वैभव सूर्यवंशी, सबसे  तेज शतक के बाद राजस्थान रॉयल्स के मालिक ने गिफ्ट में दी लग्जरी कार

Patna - आईपीएल में 35 गेंद में शतक लगाने  के  बाद वैभव सूर्यवंशी मुंबई इंडियंस के खिलाफ  भले ही कोई कमाल नहीं दिखा पाए हों, लेकिन शानदार पारी  के  बाद वैभव का लाइफ स्टाइल जरुर बदलने जा रहा  है। वैभव के शानदार प्रदर्शन  के बाद अब राजस्थान  रॉयल्स के मालिक ने उन्हें मर्सिडीज कार गिफ्ट की  है।  उन्होंने खुद  वैभव को कार की चाभी सौंपी  है। 

हालांकि, अभी तक ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि कौन-सी मर्सिडीज (Mercedes) मॉडल है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि यह SUV हो सकती है, क्योंकि आजकल यह ट्रेंड में है। बता दें कि गुजरात टाइंटस से हुए मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुई, जिसमें वैभव को मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) की चाबी दी जा रही है। ो

फोटो में वैभव सूर्यवंशी रंजीत बारठाकुर के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। रंजीत बारठाकुर असम के जोरहाट के एक बिजनेस मैन हैं और रॉयल मल्टीस्पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन हैं, जो राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की मालिक कंपनी है।