Bihar News : बिहार के किसी भी जिले से मात्र 3 घंटे में पहुंच जाएंगे पटना, 120 किमी प्रति घंटा से चलेगी गाडियां, विजय सिन्हा की बड़ी घोषणा

vijay sinha
Vijay Sinha on Bihar Road- फोटो : news4nation

Bihar News : बिहार के किसी भी जिले से पटना पहुंचने में अब  5 घंटे का समय लग रहा है. वहीं वर्ष 2027 तक राज्य के किसी भी जिले से पटना आने में मात्र 3 घंटे का समय लगेगा. पथ निर्माण मंत्री विजय सिन्हा ने शनिवार को यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सड़कों को उसी स्तर से विकसित किया जा रहा है. बिहार में 120 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार वाली सड़क बनेगी जिससे पटना से ढाई घंटे में पूर्णिया पहुंचा जा सकेगा. 


उन्होंने कहा कि गोरखपुर सिलीगुड़ी मार्ग की स्वीकृति केंद्र से मिल गई है. इसी तरह रक्सौल हल्दी हल्दिया मार्ग स्वीकृति अगले माह में मिल जाएगी. बिहार में 662 किलोमीटर की एक्सप्रेसवे का निर्माण प्रगति पर है. बिहार में एक्सप्रेसवे की चार परियोजनाओं पर काम शुरू हो रहा है. बिहार में बन रहे एक्सप्रेसवे के साथ अन्य योजना पर एक लाख करोड़ की राशि खर्च हो रहा है. इन सड़क परियोजनों के पूरा होते ही बिहार के सभी जिलों से पटना तक आने में तीन घंटे का समय लगेगा. 


उन्होंने कहा कि राज्य में धार्मिक पर्यटन के विकास के लिए पशुपति बैजनाथ कॉरिडोर और नारायणी कॉरिडोर का प्रस्ताव केंद्र को दिया गया है. जल्द ही इस कॉरिडोर को भी मंजूरी मिल जाएगी. इसके साथ ही कोसी नदी पर दो बड़े पुल का निर्माण होने जा रहा है. गंडक पर एक पुल का निर्माण जल्द किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन कि सरकार विकास के लिए लगी हुई है. इस बार के बजट में बिहार को तीन गुना राशि ज्यादा दिया गया है. इससेसड़क के क्षेत्र में आने वाले दिनों में बड़ा बदलाव होने जा रहे है. 


उन्होंने कहा कि सडकों के विकास से उद्योग पर्यटन के साथ आर्थिक गतिविधियों को तेजी देने वाला है. बिहार में कई हाई स्पीड कॉरिडोर का निर्माण शुरू हो रहा है. इससे पूर्वी बिहार से पश्चिम विहार आने जाने में अब आसानी होगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा में घोषित सड़क मार्ग को जल्द पूरा किया जाएगा.


Editor's Picks