Crime In Motihari: मोतिहारी की एसपी स्वर्ण प्रभात ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पताही थाना के दरोगा अखिलेश कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। दरोगा अखिलेश सिंह पर एक महिला से केस में तय रिश्वत की मांग करने का आरोप है।
दरअसल, दरोगा अखिलेश सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह एक महिला से रिश्वत की मांग करते हुए दिखाई दे रहे थे। वीडियो में महिला हाथ जोड़कर दरोगा से विनती करती हुई नजर आ रही थी। दारोगा वीडियो में कहते दिख रहा है कि जो तय हुआ है उतना तो देना हीं पड़ेगा...
वीडियो वायरल होने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पकड़ीदयाल के एएसपी से मामले की जांच करवाई। जांच में मामला सत्य पाए जाने पर एसपी ने दरोगा को निलंबित करते हुए पताही थानेदार को दरोगा के खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश दिया। एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
मोतिहारी एसपी ने स्पष्ट कर दिया है कि भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई से अन्य पुलिसकर्मियों को भी सबक मिलेगा ।
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार