Love Fever: राजधानी पटना से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कदमकुआं थाना क्षेत्र के महमूदी चक में रहने वाले अनिल कुमार की पत्नी रानी कुमारी अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है।
पीड़ित पति अनिल कुमार ने कदमकुआं थाने में अपनी पत्नी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। अनिल कुमार के अनुसार, उनकी पत्नी का अफेयर उनके घर में रहने वाले एक युवक, टूसी कुमार, के साथ पिछले एक साल से चल रहा था। उन्हें इस बात का पता तब चला जब उन्होंने अपनी पत्नी के मोबाइल फोन में चैट देखे।
पीड़ित पति के अनुसार, उनकी पत्नी 7 फरवरी को बिना बताए घर से चली गई थी, और 16 फरवरी को वापस लौटी थी। लेकिन, 20 फरवरी को वह फिर से घर से फरार हो गई। जिसके बाद अनिल कुमार ने कदमकुआं थाने में मामला दर्ज कराया।
अनिल कुमार एक कारपेंटर हैं और उनकी शादी को लगभग 12 साल हो चुके हैं। उनके एक बेटा और एक बेटी है। एक साल पहले उनके घर में किराए पर रहने आए टूसी कुमार से उनकी पत्नी की दोस्ती हो गई, जो धीरे-धीरे अफेयर में बदल गई।
मिली जानकारी के अनुसार, कदमकुआं थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने महिला की बरामदगी के लिए महिला दरोगा डॉली कुमारी को जिम्मेदारी सौंपी है। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र से रानी कुमारी और टूसी कुमार को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल, इस मामले में महिला का बयान न्यायालय में दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही है।
अनिल की रिपोर्ट