Bihar News: पटना में रिटायर्ड सचिवालय कर्मी के साथ अपराधियों ने दिनदहाड़े कर दिया बड़ा कांड, इलाके में मचा हड़कंप
Bihar News: राजधानी में मॉर्निंग वॉक या खरीदारी करने घरों से निकल रहे है तो हो जाएं सावधान नहीं तो आपके साथ भी हो सकती है लूट। ताजा मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के रहने वाले रिटायर्ड सचिवालय कर्मी का है। जिनके साथ बड़ी घटना को अंजाम...
Bihar News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी बेखौफ हो कर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। सुबह हो या शाम अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम देते हैं और असानी से फरार भी हो जा रहे हैं। पुलिस को अपराधी खुलेआम चुनौती दे रहे। इसी कड़ी में ताजा मामला राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र का है। जहां रिटायर्ड कर्मी के साथ मॉर्निंग वॉक के दौरान अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है।
रिटायर्ड कर्मी के साथ बड़ा कांड
जानकारी अनुसार अपराधियों ने तड़के सुबह एक रिटायर्ड सचिवालय कर्मी से पिस्टल के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित सूर्य कुमार गुप्ता ने बताया कि वे अपने घर से सब्जी खरीदने मछुआटोली की ओर पैदल जा रहे थे। इसी दौरान महावीर अपार्टमेंट के पास एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पीछे से उनके गले में पहनी करीब डेढ़ भर की सोने की चेन झपट ली।
पिस्टल के निशाने पर लूटा
जब उन्होंने विरोध किया तो एक अपराधी ने कमर से पिस्टल निकालकर उन पर तान दी। डर के कारण उन्होंने विरोध बंद कर दिया, जिसके बाद अपराधी करीब दो लाख रुपये मूल्य की सोने की चेन लेकर फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार, आस-पास मौजूद लोग हथियार देखकर मदद नहीं कर सके।
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद सूर्य कुमार गुप्ता पैदल ही कदमकुआं थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी जानकारी दी। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर अपराधियों की पहचान में जुटी है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पटना से अनिल की रिपोर्ट