Bihar News: जदयू के संजय झा ने खोला पुराना राज, जानिए इंडिया गठबंधन की मुंबई बैठक कैसे राजद-कांग्रेस ने दिया था सीएम नीतीश को सबसे बड़ा झटका
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जाति जनगणना की मांग की थी. लेकिन उनकी इस मांग पर इंडिया गठबंधन की मुम्बई बैठक में राजद और कांग्रेस ने बड़ा झटका दिया था. इस पुराने राज का पर्दाफाश संजय झा ने किया है.
Bihar News: केंद्र सरकार द्वारा जाति जनगणना कराने की घोषणा के साथ ही इसका क्रेडिट लेने की होड़ सत्ता पक्ष के अतिरिक्त विपक्षी दलों में भी है. इस बीच जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने रविवार को जाति जनगणना के क्रेडिट पर राजद और कांग्रेस के दावे पर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन की मीटिंग में जाति जनगणना को एजेंडा में डालने कहा था. तब कांग्रेस और राजद दोनों ने बैकआउट किया था. अब नरेंद्र मोदी सरकार ने इसे कराने का फैसला लिया है तो वे इसका क्रेडिट लेने में लगे हैं.
संजय झा ने कहा कि जाति जनगणना की बात करने वाली राजद 10 साल केंद्र की सत्ता में रही. बिहार में भी 15 वर्ष तक रहे. लेकिन उन्होंने जाति जनगणना कराने की पहल नहीं की. वहीं नीतीश कुमार ने न सिर्फ जाति गणना कराई बल्कि इसकी रिपोर्ट भी जारी की. अब केंद्र सरकार भी देश स्तर पर जाति जनगणना करा रही है. ऐसे में राजद सिर्फ फर्जी बातें कर रही है. वे जबरन क्रेडिट हड़पने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजद को परिवार छोड़कर और कोई नहीं दीखता है. उन्होंने कभी किसी को किसी समाज का या किसी गरीब का कुछ भी भला नहीं किया है.
महागठबंधन को लताड़ा
बिहार में चल रही महागठबंधन नेताओं की बैठक पर संजय झा ने इसकी व्यवहार्यता पर बड़ा सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय भी इसी तरह की बैठकें हुई थी लेकिन उसका परिणाम क्या हुआ. एनडीए ने बिहार में शानदार सफलता पाई. इस बार भी विधानसभा चुनाव में एनडीए को बड़ी सफलता मिलेगी. एनडीए के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर कोई विवाद नहीं होने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि हमलोग एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे और बड़ी जीत हासिल करेंगे.
अभिजीत की रिपोर्ट