Bihar Chunav 2025 : RJD विधायकों के खिलाफ नहीं थम रहा लोगों का विरोध, टिकट बंटवारे से पहले राबड़ी आवास पर जमकर हुआ हंगामा
PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए टिकट बंटवारे से ठीक पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मौजूदा विधायकों के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों का गुस्सा थम नहीं रहा है। मंगलवार को एक बार फिर, मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र की विधायक रेखा देवी के विरोध में दर्जनों लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास, 10 सर्कुलर रोड के बाहर जमकर हंगामा किया।
मसौढ़ी विधायक के खिलाफ प्रदर्शन
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि मसौढ़ी में सड़क, बिजली, पानी और रोज़गार जैसे बुनियादी मुद्दे अभी भी अनसुलझे हैं। उनका मुख्य आरोप था कि विधायक रेखा देवी न तो जनता के बीच सक्रिय हैं और न ही किसी तरह की जनसुनवाई का आयोजन करती हैं। विरोध प्रदर्शन के दौरान माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने लालू प्रसाद यादव की गाड़ी को भी रोकने की कोशिश की। हालांकि, बाद में राबड़ी देवी ने प्रदर्शनकारियों को बुलाकर उनकी शिकायतों को सुना।
मखदुमपुर विधायक का भी हुआ था विरोध
यह कोई पहली घटना नहीं है। हाल ही में, मखदुमपुर से राजद विधायक सतीश कुमार दास के विरोध में भी दर्जनों लोग 10 सर्कुलर रोड पर हंगामा करने पहुंचे थे। उन प्रदर्शनकारियों का भी यही कहना था कि विधायक ने क्षेत्र में कोई काम नहीं किया है और अगर उन्हें फिर से उम्मीदवार बनाया गया तो पार्टी की हार निश्चित है। प्रदर्शनकारी इस बार नए उम्मीदवार को मौका देने की मांग कर रहे थे।
राजद का बयान: टिकट की आस में हंगामा आम
इस हंगामे और आक्रोश पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि चूंकि चुनाव नज़दीक हैं, ऐसे में टिकट की आस में लोगों का पार्टी आवास पर आना-जाना लगा रहता है। उन्होंने कहा कि कोई किसी को टिकट दिलाना चाहता है, तो कोई किसी का टिकट कटवाना चाहता है। गगन ने यह भी जोड़ा कि ऐसी स्थिति केवल राजद में नहीं, बल्कि अन्य राजनीतिक दलों में भी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उम्मीदवारों का अंतिम चयन पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव करेंगे और इसके बाद सभी मिलकर चुनावी मैदान में उतरेंगे।