राजद का भूमिहार-राजपूत पर बड़ा दांव, विधानसभा चुनाव के पहले MLC कार्तिक मास्टर को मिली राष्ट्रीय टीम में जगह
जगदानन्द सिंह, सुनील कुमार सिंह जैसे प्रमुख राजपूत चेहरों को अहम पद दिया गया है. वहीं राजपूत और भूमिहार जाति के अन्य नेताओं पर भी लालू यादव ने बड़ा दांव खेला है.
Bihar News : राजद के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की घोषणा की गई है. इसमें राबड़ी देवी, जगदानन्द सिंह, महबूब अली कैसर और उदय नारायण चौधरी को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसमें जातीय समीकरणों को भी साधने की कोशिश की गई है जैसे एक यादव, एक राजपूत, एक मुस्लिम और एक दलित को उपाध्यक्ष का जिम्मा दिया गया है. वहीं विधानसभा चुनाव के पहले पार्टी ने दो प्रमुख सवर्ण जातियों के नेताओं को भी राष्ट्रीय टीम में बड़ी जिम्मेदरी दी है.
पार्टी ने सुनील कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. महासचिव के तौर पर जय प्रकाश नारायण यादव, डॉ. नीललोहितदास (पूर्व एमए) भोला यादव, ललित कुमार यादव (विधायक), कुमार सर्वजीत (विधायक), सैय्यद फैसल अली (एमएलसी), अभय सिंह (झारखंड), सुखदेव पासवान, सुशीला मोराले, अनु चाको (केरल), अलख निरंजन उर्फ बीनू यादव, रेनू कुशवाहा हैं.
वहीं सचिव के तौर पर यदुवंश कुमार यादव, लाल रत्नाकर, भारत भूषण मंडल (विधायक), कार्तिकेय कुमार सिंह (एमएलसी), विजय वर्मा (मधेपुरा), संतोष कुमार जयसवाल (दिल्ली), संजय ठाकुर (मुजफ्फरपुर), राजेंद्र राम (पूर्व विधायक), स्वीटी सिमा हेम्ब्रम (पूर्व विधायक), सुरेंद्र राम (विधायक) का नाम शामिल है.
इसमें जहां जगदानन्द सिंह, सुनील कुमार सिंह जैसे प्रमुख राजपूत चेहरों को अहम पद दिया गया है. वहीं राजपूत और भूमिहार जाति के अन्य नेताओं पर भी लालू यादव ने बड़ा दांव खेला है. पार्टी ने पहली बार के एमएलसी कार्तिकेय कुमार सिंह उर्फ़ मास्टर पर एक बार फिर से बड़ा भरोसा जताया है. कार्तिक मास्टर को इस बार सचिव का पद दिया गया है. वे भूमिहार जाति से आते हैं और राष्ट्रीय टीम में एक मात्र भूमिहार चेहरा हैं.