Bihar News: नीतीश सरकार ने बढ़ाई बालू माफियाओं की मुश्किलें, अब हर महीने होगा ये काम, गड़बड़ किए तो नप जाएंगे...

Bihar News: बिहार में अवैध बालू-पत्थर खनन पर नीतीश सरकार ने शिकंजा कसा है। लगातार अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है।

अवैध खनन
अवैध खनन पर शिकंजा - फोटो : social media

Bihar News: बिहार की नीतीश सरकार ने बालू और पत्थर के अवैध खनन, परिवहन और बिक्री के खिलाफ अभियान को और तेज करने का निर्णय लिया है। इसके तहत जिलों में गठित जिला टास्क फोर्स की सक्रियता बढ़ाई जाएगी। वहीं वरिष्ठ अधिकारी हर महीने कार्रवाई की समीक्षा भी करेंगे। इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं कि हर माह के पहले सप्ताह में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाए। जिसमें संबंधित जिले में चल रही खनन से जुड़ी अवैध गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी। 

प्रतिबंध के बाद भी हो रहा खनन 

बैठक में कार्रवाई के दौरान आने वाली समस्याओं और उनके समाधान पर भी चर्चा होगी। बता दें कि 15 जून से 15 अक्टूबर तक मानसून को देखते हुए बालू खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके बावजूद अवैध खनन और परिवहन की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई को तेज करने के निर्देश दिए गए हैं।

समन्वय के साथ होगी छापेमारी

जिला टास्क फोर्स अब खान एवं भूतत्व विभाग के स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर छापेमारी करेगी। इन छापों की रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जाएगी। विभाग ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि वे संवेदनशील स्थलों की पहचान करें और वहां नियमित जांच और छापेमारी सुनिश्चित करें। अभियान के तहत विशेष रूप से ओवरलोड वाहनों और बिना चालान चल रहे ट्रकों की जांच को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही K-लाइसेंस प्राप्त स्टॉकहोल्डर्स यानी सेकेंडरी लोडिंग सेंटरों पर भी नजर रखी जाएगी, जहां बालू का भंडारण और बिक्री की जा रही है।