Road Accident In Bihar: सड़क हादसे में दो बेटियों के पिता की मौत, तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, परिवार में मचा कोहराम

Road Accident In Bihar:

road accident in Nawada - फोटो : social media

Road Accident In Bihar:  नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र के काली मंदिर के पास रविवार देर रात एक सड़क हादसे में 40 वर्षीय बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के रहने वाले महेश साहनी के रूप में की गई है। वे पिछले तीन वर्षों से नवादा में रहकर प्राइवेट काम करता था। बताया जा रहा है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नहर के पास किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहता था।

जानकारी के अनुसार, महेश साहनी रात में फरहा से बोरा का काम निपटाकर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें नवादा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना परिजनों को उनके मोबाइल पर कॉल कर दी गई। नगर थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। महेश साहनी दो बेटियों के पिता थे और परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे। उनकी अचानक मौत से परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है और पूरे घर में मातम पसरा हुआ है।

नवादा से अमन की रिपोर्ट