Crime News: हसीना का जाल, नाबालिग को बनाया हवस का शिकार, 'लूट' और 'ब्लैकमेलिंग' के काले कारोबार का ऐसे हुआ पर्दाफाश
Crime News: प्यार का झूठा ड्रामा रचकर एक हसीना ने 16 साल के एक मासूम को अपने हवस का शिकार बनाया। यह मामला सिर्फ शारीरिक शोषण तक ही सीमित नहीं रहा...

Crime News: प्यार का झूठा ड्रामा रचकर एक हसीना ने 16 साल के एक मासूम को अपने हवस का शिकार बनाया। यह मामला सिर्फ शारीरिक शोषण तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि हवस की आग में अंधी इस महिला ने ब्लैकमेलिंग और लूट का भी घिनौना खेल खेला।उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक नाबालिग लड़के की दास्तां सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है।
हवस की पुजारन ने सोशल मीडिया के जाल में फंसाकर इस मासूम को गुमराह किया। तीन साल पहले शुरू हुई यह बातचीत होटल के एक कमरे में खत्म हुई, जहां युवती ने उसे रेप के झूठे इल्ज़ाम में फंसाने की धमकी देकर हवस पूरी की। आरोप है कि इस दौरान उसने कई बार अलग-अलग होटलों में बुलाकर शारीरिक शोषण किया और पैसे भी ऐंठे। जब भी लड़का विरोध करता, युवती उसे झूठे रेप के मुकदमे में फंसाने की धमकी देती थी।हवस और लालच में डूबी इस युवती का जब इतने से मन नहीं भरा, तो उसने लड़के के परिवा से 12 लाख रुपये की फिरौती मांगी। जब बातचीत से हल नहीं निकला, तो युवती नाबालिग के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराने सहजनवा थाने पहुंच गई। लेकिन क़ानून की समझ रखने वाले पुलिसवालों ने लड़के की उम्र देखकर एफआईआर दर्ज' नहीं की। इसके' बाद परेशान पिता ने एसएसपी दफ्तर जाकर गुहार लगाई। जब वहां भी बात नहीं बनी, तो उन्होंने न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अब इस महिला पर शिकंजा कसा है। फिलहाल गीडा थाने में मामला दर्ज कर जांच 'शुरू कर दी गई है। यह घटना साफ दिखाती है कि अपराध का कोई जेंडर नहीं होता। लालच और वासना में अंधे लोग मासूमों को अपना शिकार बनाते हैं, चाहे वो कोई भी हो। उम्मीद' है कि 'पुलिस' जल्द से 'जल्द' 'दोषियों' को 'सज़ा' दिलाकर 'क़ानून' का 'इकबाल' 'बुलंद' करेगी।