Road Accident In Bihar: मन्नत उतारने जा रहा परिवार सड़क हादसे का हुआ शिकार, दो की मौत, बच गया बलि का बकरा

Road Accident In Bihar: बिहार के सीतामढ़ी में सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक परिवार मन्नत पूरा करने जा रहे थे इसी दौरान हादसा के शिकार हो गए वहीं इस घटना में बलि का बकरा बच गया।

सड़क हादसे में दो की मौत- फोटो : social media

Road Accident In Bihar: बिहार के सीतामढ़ी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां मन्नत पूरा करने जा रहा परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। इस घटना में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे में वो बकरा बच गया जिसकी बलि देने परिवार वाले जा रहे थे। हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आ रही है। पूरा मामला जिले के परिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत बराही के पास का है। 

सड़क हादसे का हुआ शिकार 

बताया जा रहा है कि एक परिवार नेपाल स्थित पड़ौल स्थान में मन्नत उतारने के लिए पिकअप वैन से यात्रा कर रहा था। तभी वो हादसे का शिकार हो गए। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रास्ते में अचानक एक बाइक सामने आ गई जिसे बचाने के चक्कर में पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस वैन में परिवार के लोग सवार थे और वे एक बकरे की बलि देने के लिए जा रहे थे। 

दो की मौत, बलि का बकरा बचा 

हादसे में बलि के लिए ले जाया जा रहा बकरा तो बच निकला, लेकिन परिवार के दो सदस्यों की जान चली गई। मृतकों की पहचान जीरन देवी और गौरीशंकर राय के रुप में हुई है। दोनों एक ही परिवार से बताए जा रहे हैं। इनके अलावा एक बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। अन्य घायलों का इलाज सीतामढ़ी सदर अस्पताल में चल रहा है।

परिजनों में मचा कोहराम 

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों और घायलों के परिजन अस्पताल पहुंच गए। खासकर गौरीशंकर राय के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलने ही परिहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त पिकअप को जब्त कर लिया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जिस बाइक को बचाने के दौरान यह हादसा हुआ, उसकी पहचान के लिए पुलिस जांच कर रही है।