Train News : सहरसा गरीब रथ में धुआं उठने से मचा हड़कंप, चलती ट्रेन से महिला के गोद से गिरा बच्चा, भयानक चीख-पुकार
Train News : सहरसा गरीब रथ में अचानक धुआं उठने लगा इससे कोच में हड़कंप मच गया। धुआं उठता देख महिला बच्चे के साथ ट्रेन से कूदने लगी तभी गोद से बच्चा गिर गया फिर...
Train News : सहरसा से आनंद विहार जा रही गरीब रथ स्पेशल ट्रेन (05577) शनिवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब एसी कोच से अचानक धुआं उठने लगा। घटना गोंडा के मढ़ा और परसा तिवारी स्टेशन के बीच किलोमीटर संख्या 608/11 पर शाम 6:38 बजे हुई। एसी कोच G3 के पैनल में शॉर्ट सर्किट से एमसीबी जल गया जिससे पूरी बोगी में धुआं फैल गया।
चलती ट्रेन से कूदने लगी महिला
धुएं से घबराकर कोच G3 की सीट संख्या 25 और 26 पर बैठी महिला गुंजन खातून चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश करने लगीं। इस दौरान उनके गोद का दो वर्षीय बच्चा नीचे गिर गया। जिससे उसके सिर में हल्की चोट आई। जानकारी मिलते ही ट्रेन को तत्काल छपिया रेलवे स्टेशन पर रोका गया। रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कोच की तकनीकी जांच की।
डेढ़ तक घंटे तक खड़ी रही ट्रेन
वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहुंचे चिकित्सक डॉ. सुधांशु कुमार ने घायल बच्चे की जांच कर इलाज की पेशकश की। लेकिन महिला ने आगे उपचार से इनकार कर दिया। घटना के कारण ट्रेन करीब डेढ़ घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही। तकनीकी मरम्मत के बाद ट्रेन को शाम 7:19 बजे फिर रवाना कर दिया गया। स्टेशन मास्टर रुस्तम अली ने बताया कि कोच के एमसीबी बॉक्स में आग लगने जैसी स्थिति बनी थी, जिसे समय रहते नियंत्रित कर लिया गया।