वीआरएस ले चुके सम्राट चौधरी के निजी सचिव को बीपीएससी में मिली जगह, सामान्य प्रशासन विभाग ने सौंपी यह जिम्मेदारी
Patna - बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के निजी सचिव से वीआरएस ले चुके बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मुरली प्रसाद सिंह को सामान्य प्रशासन विभाग ने नई जिम्मेदारी सौंपी है।
सामान्य प्रशासन विभाग ने मुरली प्रसाद सिंह को बीपीएससी का सदस्य नियुक्त किया है। इस संबंध में विभाग द्वारा मंगलवार को नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उनकी नियुक्ति छह साल या 62 साल की उम्र पूरी होने तक के लिए की गई है।