Bihar Police: अब मनचलों की खैर नहीं, रक्षाबंधन पर बहनों को सौगात, सुरक्षा के लिए शक्ति सुरक्षा वाहिनी बनेगा कवच, पटना में 24 घंटे अलर्ट
Bihar Police:राजधानी पटना में ‘शक्ति सुरक्षा वाहिनी’ नामक विशेष टीम को 24 घंटे अलर्ट मोड पर तैनात किया गया है, ताकि महिला उत्पीड़न, छेड़खानी और फब्तियां कसने जैसी घटनाओं पर तत्काल नकेल कसी जा सके।...
Bihar Police:रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बिहार पुलिस मुख्यालय ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक सख्त और सराहनीय पहल की है। राजधानी पटना में ‘शक्ति सुरक्षा वाहिनी’ नामक विशेष टीम को 24 घंटे अलर्ट मोड पर तैनात किया गया है, ताकि महिला उत्पीड़न, छेड़खानी और फब्तियां कसने जैसी घटनाओं पर तत्काल नकेल कसी जा सके।
इस टीम का काम है महिलाओं और छात्राओं से संबंधित किसी भी शिकायत या सूचना पर तुरंत रिस्पॉन्स देना। पटना के गांधी मैदान पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र में यह दल राउंड द क्लॉक गश्त कर रहा है। कोचिंग संस्थानों, कॉलेजों, स्कूलों और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर इसकी पैनी नजर है।
फिलहाल पटना में शक्ति सुरक्षा वाहिनी के 40 कर्मी और पदाधिकारी कार्यरत हैं, जिनका नेतृत्व महिला पुलिसकर्मी कर रही हैं। किसी भी महिला या छात्रा को यदि असुरक्षा या असहजता महसूस होती है, तो वे वाहिनी के दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकती हैं—और टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करती है। अब तक ऐसे कई कॉल पर त्वरित कार्रवाई की जा चुकी है।
पटना सेंट्रल एसपी दीक्षा ने कहा कि बहनें बेफिक्र होकर पढ़ाई और काम के लिए घर से निकलें। असामाजिक तत्वों और उदंडियों से डरने की कोई जरूरत नहीं है। आत्मनिर्भर बनने के लिए ऐसे लोगों को सबक सिखाएं। शक्ति सुरक्षा वाहिनी दल 24 घंटे पटना की सड़कों पर मौजूद है।
पुलिस का यह कदम खासतौर पर छात्राओं और कामकाजी महिलाओं में विश्वास बढ़ाने वाला माना जा रहा है। सड़क पर चलने वाली महिलाओं और छात्राओं के साथ छेड़खानी करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा।
रक्षाबंधन जैसे त्योहार पर, जब बहनें अपने भाइयों से सुरक्षा का वचन लेती हैं, पटना पुलिस ने यह संदेश दिया है कि कानून भी उनका मजबूत भाई है जो 24 घंटे उनकी रक्षा के लिए तत्पर है।
रिपोर्ट- अनिल कुमार