Bihar politics - एनडीए में छीड़ी जंग - मेयर पुत्र शिशिर ने बढ़ा दी नंदकिशोर यादव की टेंशन, कर दिया ऐलान, पटना साहिब से लड़ेंगे चुनाव
Bihar politics - बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव को पटना मेयर के बेटे ने बड़ी टेंशन दे दी है। मेयर पुत्र ने साफ कर दिया है कि इस बार नंदकिशोर यादव को आराम करने की जरुरत है।
Patna - पटना के मेयर सीता साहू के बेटे व भाजपा नेता शिशिर कुमार ने आज यह ऐलान कर दिया कि वो इस बार पटना साहिव विधानसभा से चुनाव लड़ने जा रहे है। उन्होंने अपनी दावेदारी खुलकर पेश कर दी है। साथ ही इस सीट पर जीत का दावा भी किया है।
न्यूज़4नेशन से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि पार्टी अगर हम टिकट देती है तो पटना साहिब से चुनाव लड़ने को तैयार हैं औऱ मैया पटनदेवी की कृपा से यह चुनाव जीत कर पार्टी की झोली में डाल देंगे। उन्होंने कहा कि हमने पूरे राजधानी में जो काम किया है आज तक कभी नही हुआ। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाएंगे हम तो फल भी तो मुझे ही न मिलेगा।
वहीं दूसरी तरफ शिशिर कुमार औऱ मेयर सीता साहू जी का पटना में जगह जगह पर्व के मद्देनजर जनता को समर्पित शुभकामनाएं वाली पोस्टर लगाई गई ,लेकिन उन पोस्टरों को टारगेट किया जा रहा है।शिशिर कुमार की फोटो बाली पोस्टर को फाड़ दिया जा रहा है।
हालांकि इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए शिशिर कुमार ने कहा कि पोस्टर फाड़ने से क्या होने जाना है। पोस्टर फाड़ना लोगो की गंदी मानसिकता का परिचय है। उन्होंने कहा कि फोटो तो फाड़ दिया लेकिन लोगों के दिल में शिशिर कुमार की जो फोटो है उसे कैसे मिटा पाएंगे।
इशारो में कहा अब रिटायर हो जाएं
उन्होंने कहा कि हमारी बढ़ती लोकप्रियता से विरोधी परेशान हो गए है इसलिए ऐसा कर रहे है।शिशिर ने कहा कि नंदकिशोर चाचा ने जनता का बहुत सेवा कर लिया अब भतीजे की बारी है उन्हें तो हमे आशीर्वाद तो देना ही चाहिए।
उन्होंने कहा कि इतने सालों से पटना साहिब की जनता उन्हें मौका देती आ रही है। लेकिन समय के साथ एंटीइन्क्म्बेसी भी अब उनके खिलाफ शुरू हो गई है। साथ ही क्षेत्र की जनता भी चाहती है कि इस बार मुझे मौका मिले। सभी सर्वे में इस बार मुझे ही सबसे ऊपर रखा गया है।
अब जिस तरह से मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर ने पटना साहिब सीट पर अपनी दावेदारी पेश की है। भाजपा हाईकमान के लिए यह तय करना मुश्किल हो गया है कि वह पुराने चेहरे नंदकिशोर यादव के साथ जाएं या युवा चेहरे शिशिर कुमार को मौका दें।
रिपोर्ट - रजनीश यादव