नवरात्रि में बिहार के एक लाख युवाओं को मिली खुशखबरी, बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, नई भर्ती की भी घोषणा

 नवरात्रि में बिहार के एक लाख युवाओं को मिली खुशखबरी, बिहार
सिपाही भर्ती की रिजल्ट जारी- फोटो : अनिल कुमार

Patna -नवरात्रि के मौके पर बिहार के लगभग एक लाख युवाओं को बिहार पुलिस ने बड़ी खुशी दी है। यहां कुछ महीने पहले हुए सिपाही भर्ती परीक्षा  का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसकी जानकारी केंद्रीय सिपाही चयन पर्षद (Central Selection Board of Constable- CSBC) के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने दी।

उन्होंने बताया किने विज्ञापन संख्या 1/2025 के तहत निकली 19,838 सिपाहीपदों की बहाली के लिखित परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया है। यह परीक्षा बीते कुछ माह के दौरानछह चरणोंमें आयोजित की गई थी। परिणाम जारी होने के बाद सफल अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

सफलता का आंकड़ा

पर्षद के अध्यक्षजितेंद्र कुमारने परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि इस लिखित परीक्षा में कुल 99,690 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। सफल अभ्यर्थियों के लिंग-वार आंकड़े भी जारी किए गए हैं, जिसके अनुसारपुरुषों की संख्या 62,822 है, जबकिमहिला सफल अभ्यर्थियों की संख्या 36,834 है। वहीं, ट्रांसजेंडरश्रेणी में 34 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

शारीरिक दक्षता परीक्षा दिसंबर से

लिखित परीक्षा में सफल हुए इन सभी 99,690 अभ्यर्थियों को अबशारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test- PET) से गुजरना होगा। अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षा इसी वर्षदिसंबर माह सेआयोजित की जाएगी। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी और कार्यक्रम जल्द ही केंद्रीय सिपाही चयन पर्षद कीआधिकारिक वेबसाइटपर जारी कर दी जाएगी।

4,128 पदों पर नई संयुक्त बहाली की अधिसूचना जारी

एक ओर जहां पुराने विज्ञापन का परिणाम जारी हुआ है, वहीं दूसरी ओर पर्षद ने एकनई बहालीकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। जितेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि सरकार के स्तर से यह नई बहाली का विज्ञापन सामने आया है, जिसकी अधिसूचनाआज से ही जारीकर दी गई है। यह बहालीतीन विभिन्न पदोंके लिएसंयुक्त रूपसे शुरू की गई है, जिसके तहत कुल 4,128 पदों पर भर्ती की जाएगी।

विभिन्न विभागों में पदों का विवरण

यह नई बहाली तीन अलग-अलग विभागों के पदों से जुड़ी है। इन 4,128 पदों का विवरण इस प्रकार है:मद्य निषेध विभाग में सिपाहीके लिए 1,063 पद; कक्षपालके लिए 2,417 पद; औरपरिवहन विभाग में चलंत दस्ता सिपाहीके लिए 1,08 पद स्वीकृत किए गए हैं। इन तीनों पदों के लिए संयुक्त रूप से आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है।

अभ्यर्थियों से विशेष अपील

पर्षद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने सभी अभ्यर्थियों से एक विशेषअपीलभी की है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी किसी भी प्रकार केझाँसे या अफवाहमें न आएं। सही और विश्वसनीय जानकारी केवल पर्षद कीआधिकारिक वेबसाइट पर ही मिलेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई व्यक्ति आपको शॉर्टकट तरीके से सफलता दिलाने का दावा करता है, तो वह आपकोगुमराह कर धन अर्जितकरने की कोशिश करेगा। अध्यक्ष ने अभ्यर्थियों से स्वयं भी ऐसे जालसाजों से बचने और अपने साथियों को भीजागरूककरने का आग्रह किया है।

Report - Anil kumar