Bihar Politics: 1 मिनट भी जेल में रहे नेता तो चली जाए कुर्सी, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की पीएम मोदी से बड़ी मांग, जानिए क्या कुछ कहा?

Bihar Politics: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पीएम मोदी से बड़ी मांग की है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ऐसा कानून जिससे अगर नेता 1 मिनट भी जेल में रहे तो उनकी नौकरी चल जाए।

Startup Summit 2025- फोटो : reporter

Bihar Politics: राजधानी पटना में स्टार्टअप समिट 2025 का उद्घाटन शनिवार को हुआ। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम विकसित भारत अभियान के तहत लेट्स इंस्पायर बिहार द्वारा आयोजित किया गया। इस मौके पर लेट्स इंस्पायर बिहार के नेतृत्वकर्ता विकास वैभव भी मौजूद रहे।

1 मिनट भी जेल में रहे नेता तो दें इस्तीफा  

उद्घाटन समारोह में संबोधन के दौरान सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पारदर्शिता की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने खुद को भी नए कानून में छूट देने से इनकार किया है। मैं तो प्रधानमंत्री से अपील करता हूं कि यदि कोई भी व्यक्ति एक मिनट के लिए भी जेल गया हो तो उसका तत्काल इस्तीफा लिया जाना चाहिए।

राष्ट्र को तोड़ने का काम कर रहे

इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू के राहुल गांधी पर दिए गए बयान का समर्थन किया। सम्राट चौधरी ने कहा कि बिल्कुल सही कहा गया है। ये लोग राष्ट्रद्रोही हैं। राष्ट्र को जोड़ने और बनाने का काम करना चाहिए, लेकिन ये लोग तोड़ने का काम कर रहे हैं।

बिहार को बनान है विकसित 

वहीं इस दौरान वरिष्ठ आईपीएस विकास वैभव ने कहा है कि, लेट्स इंस्पायर बिहार (LIB) का उद्देश्य जाति, धर्म और लिंग से ऊपर उठकर शिक्षा, समानता और उद्यमिता को बढ़ावा देना है, ताकि 2047 तक बिहार को इतना विकसित बनाया जा सके कि शिक्षा और रोजगार के लिए किसी को राज्य छोड़कर न जाना पड़े। अभियान के तहत, 2028 तक हर जिले में कम से कम पांच ऐसे स्टार्टअप्स शुरू करने का लक्ष्य है, जो प्रत्येक में 100 से अधिक लोगों को रोजगार दे सकें। यह एक स्वैच्छिक सामाजिक, शैक्षिक और सांस्कृतिक पहल है। 

पटना से वंदना की रिपोर्ट