Bihar Vidhansabha Election: बिहार चुनाव में महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने वालों की खैर नहीं, आयोग ने जारी किया दिशा-निर्देश, जान लें...
Bihar Vidhansabha Election: बिहार विधानसभा चुनाव में महिलाओं के लिए अगर अभद्र भाषा या आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया जाएगा तो फिर सख्त कार्रवाई होगी। आयोग ने इसको लेकर सख्त दिशा-निर्देश जारी किया है।
Bihar Vidhansabha Election: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में तैयारियां तेज हो गई है। 6 अक्टूबर के बाद कभी भी चुनाव का ऐलान हो सकता है। ऐसी में बिहार राज्य महिला आयोग ने सख्त रुख अपनाया है। आयोग ने साफ किया है कि चुनावी माहौल में किसी भी राजनीतिक दल के नेता या प्रत्याशी द्वारा महिला उम्मीदवारों या महिला मतदाताओं के खिलाफ अभद्र या गलत शब्दों का इस्तेमाल किया गया तो उस पर स्वतः संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाएगी।
किसी भी प्रत्याशी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी बर्दास्त नहीं
इसके लिए राज्य महिला आयोग ने एक पत्र राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा है और आग्रह किया है कि इस मुद्दे को गंभीरता से लिया जाए। साथ ही सभी जिलाधिकारियों को भी इसकी जानकारी देने को कहा गया है। आयोग ने आम महिलाओं से भी अपील की है कि अगर किसी प्रत्याशी द्वारा महिला के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की जाए तो तुरंत इसकी सूचना महिला आयोग को दें। इसके लिए आयोग की वेबसाइट पर अध्यक्ष और सभी सदस्यों के मोबाइल नंबर उपलब्ध करा दिए गए हैं।
अक्टूबर में होगा खास कार्यक्रम
आयोग की ओर से राजधानी समेत राज्य के तमाम जिलों के कॉलेजों और सरकारी संस्थानों में “महिला आयोग आपके संस्थान” नामक कार्यक्रम अक्टूबर के पहले सप्ताह से शुरू किया जाएगा। इस दौरान आयोग की टीम छात्राओं से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनेगी और अगर चुनाव में महिला प्रत्याशी या मतदाताओं के खिलाफ कोई अनुचित टिप्पणी हुई है तो उसकी भी जानकारी ली जाएगी।
दिशा-निर्देश जारी
जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि चुनाव प्रचार के दौरान महिला प्रत्याशी के जीवन पर व्यक्तिगत आलोचना नहीं होगी, धर्म, समुदाय, जाति या भाषा को लेकर टिप्पणी नहीं की जाएगी, प्रत्याशी के परिवार या उनसे जुड़े लोगों पर गलत शब्दों का उपयोग नहीं होगा, महिला प्रत्याशी की शिक्षा या कार्यों को लेकर अपमानजनक टिप्पणी नहीं की जाएगी। अगर कोई ऐसा करता है तो सख्त कार्रवाई होगी।
सख्ती से हो पालन
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा ने कहा कि चुनाव के दौरान महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले प्रत्याशियों पर आयोग स्वतः संज्ञान लेकर कार्रवाई करेगा। उन्होंने राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अपने उम्मीदवारों को इस दिशा-निर्देश का पालन कराने को लेकर सख्ती बरतें।