Patna News: पटना PMC सहित सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दूसरे दिन भी हड़ताल जारी, OPD सेवाएं ठप, मरीज का हाल बेहाल
Patna News: पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) के इंटर्न डॉक्टरों ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है।...
Patna News: पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) के इंटर्न डॉक्टरों ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। आज हड़ताल का दूसरा दिन है और डॉक्टर अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। इंटर्न डॉक्टरों का कहना है कि वर्तमान में उन्हें मात्र 18 से 20 हजार रुपये मासिक स्टायपेंड मिलता है, जबकि उनकी मांग है कि इसे बढ़ाकर 40 हजार रुपये किया जाए। उनका आरोप है कि नियमों के मुताबिक हर तीन साल में इंटर्नशिप स्टायपेंड का पुनरीक्षण होना चाहिए, लेकिन सरकार ने इस पर लंबे समय से कोई कार्रवाई नहीं की है। हड़ताल का असर सीधे मरीजों पर पड़ा है। मंगलवार को पहले दिन से ही OPD सेवाएं बाधित हैं और बुधवार को भी हालात जस के तस रहे। हालांकि इमरजेंसी सेवा को बंद नहीं किया गया है।
OPD ठप होने से अस्पताल में इलाज कराने आए करीब 3000 मरीज बिना इलाज के लौट गए। कई मरीज जमीन पर लेटे इलाज का इंतजार करते दिखे। घंटों कतार में खड़े रहने के बाद भी डॉक्टरों की अनुपस्थिति के कारण अधिकतर मरीजों को मायूस होकर लौटना पड़ा। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन और सरकार पर नाराजगी जताई।
इंटर्न डॉक्टरों का कहना है कि वे बार-बार सरकार से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उनकी मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने साफ कहा है कि यदि सरकार ने जल्द फैसला नहीं लिया तो वे आंदोलन और तेज करेंगे। साथ ही चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में अस्पताल की सभी OPD सेवाएं पूरी तरह बंद कर दी जाएंगी।हड़ताल के चलते एक तरफ जहां हजारों मरीजों की परेशानी बढ़ गई है, वहीं दूसरी ओर सरकार पर दबाव बन रहा है कि वह इंटर्न डॉक्टरों की मांगों पर जल्द से जल्द निर्णय ले। डॉक्टरों का कहना है कि वे कोई अतिरिक्त सुविधा नहीं, बल्कि अपनी मेहनत और सेवा के अनुरूप उचित स्टायपेंड चाहते हैं।