सुरजभान सिंह परिवार समेत कल राजद मे होंगे शामिल! पशुपति पारस की पार्टी कर दिया साफ

RJD या सुरजभान सिंह के परिवार की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि औपचारिक घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी।

सुरजभान सिंह परिवार समेत कल राजद मे होंगे शामिल होंगे,मोकामा से वीणा देवी होंगी उम्मीदवार- फोटो : NEWS 4 NATION

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक खेमे में एक बड़ा उलटफेर होने जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, बाहुबली नेता सुरजभान सिंह का परिवार कल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में शामिल हो सकता है। इस घटनाक्रम से मोकामा सीट पर सियासी समीकरण पूरी तरह बदलने की उम्मीद है। हालांकि इन खबरों को लेकर पशुपति पारस की पार्टी की पार्टी अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

रालोजपा के राष्ट्रीय प््रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि सूरजभान सिंह स्वर्गीय रामविलास पासवान के सिद्धांतों पर चलने वालों में से हैं। वह कभी किसी दूसरी पार्टी में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में जो खबरें चल चल रही वो पूरी तरह से गलत है।

12 को पार्टी की बैठक

श्रवण अग्रवाल ने बताया कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दो दिन दिन बाद बैठक बुलाई है। जिसमें जरूरी फैसला लिया जाएगा।

मोकामा से वीणा देवी होंगी उम्मीदवार

इससे पहले सूत्रों से  ये खबर सामने आई थी कि सुरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी मोकामा विधानसभा क्षेत्र से RJD की उम्मीदवार हो सकती हैं। सुरजभान सिंह के परिवार का RJD में शामिल होना पार्टी की ताकत बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, खासकर ऐसे समय में जब महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर गतिरोध अभी भी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है।

सांसद और विधायक रह चुके सुरजभान सिंह का बिहार के कुछ हिस्सों में मजबूत प्रभाव माना जाता है। उनके परिवार के RJD में आने से मोकामा और आस-पास की सीटों पर सीधा असर पड़ सकता है।

राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज़

सुरजभान सिंह के परिवार के पार्टी में शामिल होने की खबर ने राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज़ कर दी है। यह कदम तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले RJD के लिए मोकामा सीट पर जीत की राह आसान कर सकता है।

फिलहाल, इस संबंध में RJD या सुरजभान सिंह के परिवार की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि औपचारिक घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी।