SVU Raid in Bihar: बिहार में सुबह सुबह SVU की छापेमारी, दरभंगा के विद्युत कार्यपालक अभियंता के ठिकानों पर रेड, इस मामले बड़ी कार्रवाई
SVU Raid in Bihar: बिहार में सुबह सुबह स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने दरभंगा के विद्युत कार्यपालक अभियंता के ठिकानों पर रेड की है। आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई हुई है।
SVU Raid in Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है। एक ओर जहां सभी पार्टियां प्रत्याशियों के ऐलान और उम्मीदवारों के चयन प्रक्रिया में जुटे हैं तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश में विशेष निगरानी इकाई की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में विशेष निगरानी इकाई ने बड़ी छापेमारी की है। मिली जानकारी अनुसार दरभंगा के विद्युत कार्यपालक अभियंता प्रणव कुमार पर बड़ी कार्रवाई की गई है।
सुबह सुबह निगरानी की रेड
दरअसल, बिहार की विशेष निगरानी इकाई (SVU) ने विद्युत कार्यपालक अभियंता प्रणव कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। प्रणव कुमार वर्तमान में दरभंगा में कार्यपालक अभियंता के पद पर तैनात हैं और भागलपुर व मुजफ्फरपुर का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे हैं।
आय से अधिक संपत्ति मामले में फंसे
एसवीयू ने उनके खिलाफ पीसी एक्ट 1988 (संशोधित 2018) की धारा 13(1)(बी), 13(2) और 12 के तहत कांड संख्या 22/2025 दर्ज किया है। जांच एजेंसी के अनुसार, अभियुक्त ने अपनी सेवा अवधि के दौरान विभिन्न पदों पर रहते हुए अवैध रूप से और जानबूझकर लगभग ₹1,59,52,032 की नजायज संपत्ति अर्जित की, जो उनके ज्ञात वैध आय स्रोतों से कहीं अधिक है।
छापेमारी जारी
विशेष निगरानी इकाई का कहना है कि अभियुक्त द्वारा इस संपत्ति के स्रोत के संबंध में संतोषजनक जवाब देने की कोई संभावना नहीं है। आज विशेष न्यायाधीश, निगरानी, पटना के आदेश पर जारी तलाशी वारंट के आधार पर दरभंगा, भागलपुर और पटना में अभियुक्त के कार्यालयों और आवासीय परिसरों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है। छापेमारी के दौरान एसवीयू की टीम को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और वित्तीय लेन-देन से जुड़ी जानकारियां मिलने की उम्मीद है। फिलहाल कार्रवाई जारी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट