Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी की धुआंधार 10 रैलियां, जेपी नड्डा और अमित शाह के भी कार्यक्रम तय, यहां से शुरु होगी रैली

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी बिहार में 10 रैलियां करेंगे। पीएम की रैलियां बढ़ाई भी जा सकती है। 10 अक्टूबर से सीएम नीतीश भी चुनावी प्रचार में जुट जाएंगे।

पीएम मोदी
पीएम की 10 रैलियां - फोटो : social media

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल बज चुका है और अब चुनावी माहौल पूरी तरह गर्माने लगा है। दो चरणों में होने वाले इस चुनाव में पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। पहले चरण के लिए 10 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। पहले चरण के नामांकन का अंतिम तिथि 17 अक्टूबर होगा। 14 अक्टूबर को दूसरे चरण के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा। वहीं 14 नवंबर को मतगणना होगी। चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। इसी बीच चुनाव प्रचार को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।

पीएम मोदी करेंगे 10 जनसभाएं 

जानकारी अनुसार चुनाव प्रचार को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। हालांकि फिलहाल सीट बंटवारे और प्रत्याशियों के चयन को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन माना जा रहा है एक से दो दिनों में ऐलान हो सकता है। वहीं इसी बीच नेताओं के चुनावी कार्यक्रम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार बिहार में 10 जनसभाओं को संबोधित करेंगे, हालांकि जरूरत पड़ने पर उनकी सभाओं की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है।

सीएम नीतीश करेंगे 10 अक्टूबर से चुनावी सभाएं

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी सभाएं 10 अक्टूबर से शुरू होंगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की 25-25 जनसभाएं प्रस्तावित हैं। दूसरी ओर कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी लगभग 10 जनसभाएं करेंगे, जबकि प्रियंका गांधी वाड्रा की 5 से 6 सभाएं होने की संभावना है। 

हेलीकॉप्टर से करेंगे चुनाव प्रसार 

इधर, चुनावी मैदान में प्रचार के लिए हवाई संसाधनों का भी बड़ा इस्तेमाल होगा। जानकारी के मुताबिक, भाजपा के नेता 5-6 हेलिकॉप्टर, जदयू के नेता 2 से 3 हेलिकॉप्टर, कांग्रेस के नेता 3 हेलिकॉप्टर, और राजद के नेता 2 हेलिकॉप्टर से राज्यभर में प्रचार अभियान चलाएंगे। चुनाव आयोग की निगरानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच बिहार का सियासी पारा तेजी से चढ़ने लगा है। अगले कुछ हफ्तों में राज्य का हर जिला नेताओं की जनसभाओं से गूंज उठेगा।