Bihar Election 2025 - एनडीए और महागठबंधन में कैंडिडेट के नामों की घोषणा से पहले सिंबल वितरण शुरू, अनंत सिंह, डा. संजीव सहित इन्हें मिला टिकट, तेजस्वी के नामांकन की तारीख भी आई सामने
Bihar Election 2025 - NDA और महागठबंधन में कैंडिडेट को सिंबल वितरण शुरू हो गया है। जिसमें राजद की तरफ से लालू यादव ने कुछ सिंबल वितरित किए। वहीं जदयू से अनंत सिंह को टिकट मिल गया है।
Patna - एनडीए और महागठबंधन में अभी तक कैंडिडेट के नाम की घोषणा नहीं की गई है। यहां तक कि महागठबंधन में अभी तक सीटों के बंटवारे पर भी फैसला नहीं हो सका है। वहीं दोनों गठबंधन में सिंबल वितरण शुरू हो गया है। 14 अक्टूबर को नामांकन की घोषणा कर चुके मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को आज जदयू का सिंबल हासिल हो गया है।
आज अनंत सिंह के प्रतिनिधि कंजय सिंह पार्टी कासिंबललेकर पहुंचे। इसके साथ ही कल उनके नामांकन का रास्ता साफ हो गया है। वहीं दूसरी तरफ राजद ने भी टिकट सिंबल बांटने का सिलसिला शुरू हो गया है। कुछ दिन पहले जदयू छोड़कर राजद में डा. संजीव कुमार को लालू प्रसाद ने परबत्ता विधानसभा के लिए राजद का सिंबल दिया है।
इसी तरह लालू यादव ने मठिहानी से बोगो सिंह, संदेश से दीपू सिंह को लालू यादव ने दिया टिकट, मनेर से भाई वीरेंद्र को दिया टिकट, मसौढ़ी से रेखा पासवान को टिकट दिया है। इसी बीच यह भी खबर सामने आयी है कि तेजस्वी यादव आगामी 15 अक्टूबर को राघोपुर सीट से नामांकन कर सकते हैं।