Bihar Assembly Elections 2025: बिहार में चुनाव सुरक्षा को लेकर SSB की बड़ी तैयारी!230 कंपनियां तैनात, बॉर्डर पर बढ़ी निगरानी
Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए SSB की 230 कंपनियां बिहार बॉर्डर और संवेदनशील इलाकों में तैनात की गई हैं। जानिए पूरी रिपोर्ट।

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर सीमा सुरक्षा बलों की तैनाती बिहार के बॉर्डर सहित अन्य संवेदनशील इलाकों में विधि व्यवस्था संधारण और शांतिपूर्ण रूप से चुनाव संपन्न कराने को लेकर की गई है, जिसकी विस्तृत जानकारी देते हुए सीमा सुरक्षा बल के आई जी निसहित उज्जव ने कहा कि चुनाव को लेकर पटना जिले में प्रथम चरण में मतदान 6 नवंबर को होना है।
11 नवंबर को दूसरे चरण के मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर बिहार में ssb की 230 कंपनियां को लगाया गया है, जिसमें 145 कंपनियां की तरफ से कमान संभाल लिया गया है। इसके अलाव नेपाल में जो हाल में स्थितियां उत्पन्न हुई जैसे दंगा और जेल ब्रेक उसको देखते हुए ऐसे 47 कैदियों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें 10 थर्ड कंट्री नेशनल नागरिक 26 नेपाल के और 11भारत के नागरिक शामिल है। इसके अलाव ssb के पटना फ्रंटियर्स ने 8 हजार 9 58 किलो ग्राम नारकोटिक्स को सीज ,216 तस्करों की गिरफ्तारी,1 लाख 46 हजार 6 सौ रुपए के साथ 5 नकली इंडिया करेंसी को जब्त किया है।
आचार संहिता के बाद कार्रवाई
विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद जारी आचार संहिता के बाद अब तक कुल 127 करोड़ अवैध रुपयों की अब तक बरामदगी और कुल 27 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। वहीं 271 बच्चे जिन्हें मानव तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था उसको मुक्त कराया गया है । ऐसे में ये करवाई लगातार एसएसबी की जारी रहेगी ।
पटना से अनिल कि रिपोर्ट