Tej pratap Yadav Dahi Chura Bhoj: तेज प्रताप यादव पर संगीन खुलासा करने वाले साधु यादव दही-चूड़ा भोज में होंगे शामिल, आमंत्रण देने पहुंचे लालू के बडे़ लाल
Tej pratap Yadav Dahi Chura Bhoj: तेज प्रताप यादव ने अपने मामा साधु यादव को दही-चूड़ा भोज के लिए आमंत्रित किया है। साधु यादव राबड़ी देवी के सगे भाई हैं और कई बार उन्होंने तेज प्रताप के लिए विवादित बयान भी दिया है।
Tej pratap Yadav Dahi Chura Bhoj: जनशक्ति जनता दल के प्रमुख और राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव 14 जनवरी को दही-चूड़ा भोज का आयोजन करेंगे। इसके लिए तेजप्रताप यादव सभी का आमंत्रण पत्र दे रहे हैं। इसी कड़ी में तेज प्रताप अपने मामा साधु यादव को भोज का आमंत्रण देने पहुंचे। तेज प्रताप यादव अपने मामा से उनके आवास पर मिले और 14 जनवरी के दही चूड़ा भोज में आने के लिए आमंत्रित किया। इन दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि तेज प्रताप 26 एम स्ट्रेंड रोड वाले सरकारी आवास पर दही-चूड़ा का भोज दे रहे हैं।
साधु यादव को तेज प्रताप ने दिया आमंत्रण
तेज प्रताप यादव दही -चूड़ा भोज के लिए लगातार पक्ष-विपक्ष के तमाम नेताओं से मिल रहे हैं और उन्हें भोज में आने का आमंत्रण दे रहे हैं। तेज प्रताप दही-चूड़ा भोजकर अपने पिता लालू यादव की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। तेज प्रताप के दही-चूड़ा भोज को सियासी मायने में भी अहम माना जा रहा है। इस भोज में तेज प्रताप ने एनडीए सरकार के सभी मंत्रियों को आमंत्रित किया है ऐसे में माना जा रहा है कि भोज के बहाने एनडीए के करीब जाने की कोशिश है। हालांकि अपने मामा साधु यादव को आमंत्रण देना कहीं ना कहीं सियासी हलचल को तेज कर रहा है।
लालू परिवार के खिलाफ देते हैं बयान
बता दें कि, साधु यादव अकसर लालू परिवार पर हमलावर रहते हैं। तेज प्रताप अनुष्का प्रकरण में भी साधु यादव ने तेज प्रताप यादव को लेकर कई विवादित बयान दिया था। साधु यादव ने तेज प्रताप पर कई संगीन आरोप भी लगाए थे। इस वाकया के बाद पहली बार तेज प्रताप और साधु यादव की मुलाकात हुई है। वो भी तेज प्रताप भोज का आमंत्रण देने पहुंचे हैं। मामलू हो कि साधु यादव ने तेज प्रताप को 6 सालों के लिए पार्टी और परिवार से निष्कासित करने पर लालू यादव का समर्थन किया था और कहा था कि तेज प्रताप को घर और पार्टी से निकालना सही फैसला है।
तेज प्रताप पर लगाया था संगीन आरोप
यही नहीं तेज प्रताप और अनुष्का यादव के रिलेशनशिप की फोटो वायरल होने पर साधु यादव ने तेज प्रताप यादव को लेकर कहा था कि उनका(तेज प्रताप) रिश्ता सिर्फ अनुष्का यादव से नहीं बल्कि कई लड़कियों के साथ है। कई लड़कियों के साथ तेजप्रताप अवैध संबंध रखते हैं। साधु यादव ने तेज प्रताप को लेकर और भी कई विवादित बयान दिए थे। लेकिन तेज प्रताप यादव सभी को भूल कर अपने मामा के पास पहुंचे और उन्हें दही-चूड़ा भोज का आमंत्रण भी दिया।
सियासी सरगर्मी तेज
गौरतलब हो कि साधु यादव लालू यादव के साले और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सगे भाई हैं। हालांकि लालू परिवार से अब उनके अच्छे संबंध नहीं है। कई जगहों पर साधु यादव लालू परिवार को लेकर हमलावर रहते हैं और विवादित बयान भी देते हैं। साधु यादव जब लालू परिवार से दूरी बनाएं थे कि तब उन्होंने लालू परिवार को कई बड़े आरोप लगाए थे तब राबड़ी देवी ने उन्हें परिवार विरोधी बताया था। वहीं अब तेज प्रताप ने अपने मामा को आमंत्रण कर सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है। हाल में तेज प्रताप ने दिल्ली में लालू यादव को भी आमंत्रण दिया था।