सड़क पर एक्सीडेंट, फिर सरेआम थप्पड़...सिलीगुड़ी पुलिस ने उतारा बिहार के इंस्पेक्टर और 3 महिला कांस्टेबलों का नशा!

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी स्थित बागडोगरा क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बिहार के एक सरकारी अधिकारी की कार ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।कार में 3 महिला कांस्टेबलों और किशनगंज में तैनात उत्पाद विभाग इंस्पेक्टर सवार थे

सड़क पर एक्सीडेंट, फिर सरेआम थप्पड़...सिलीगुड़ी पुलिस ने उता
सड़क पर एक्सीडेंट, फिर सरेआम थप्पड़...सिलीगुड़ी पुलिस ने उतारा बिहार के इंस्पेक्टर और 3 महिला कांस्ट- फोटो : News 4 Nation

बिहार के एक उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर और बिहार होम गार्ड की तीन महिला आरक्षियों से जुडा एक मामला सुर्ख़ियों में है।  दरअसल मामला पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी स्थित बागडोगरा थाना क्षेत्र के गोसाईपुर इलाके का है। खबर के अनुसार, किशनगंज में तैनात उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर संगम कुमार विद्यार्थी अपनी कार से तीन महिला कांस्टेबलों के साथ वापस बिहार लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने मौके पर ही इंस्पेक्टर और उनके सहयोगियों को घेर लिया, जिसके बाद वहां भारी बवाल शुरू हो गया।

महिला कांस्टेबलों और भीड़ के बीच तीखी झड़प

दुर्घटना के बाद स्थिति तब और बिगड़ गई जब कार में सवार बिहार पुलिस की तीन महिला कांस्टेबलों ने भीड़ के सामने झुकने के बजाय मोर्चा संभाल लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला सिपाही स्थानीय लोगों से भिड़ गईं और बहस के दौरान एक शख्स को थप्पड़ भी जड़ दिया। वर्दी के रसूख और इस आक्रामक रवैये के कारण स्थानीय लोग और अधिक आक्रोशित हो गए। भीड़ ने न केवल हंगामा किया बल्कि इंस्पेक्टर संगम कुमार विद्यार्थी के साथ मारपीट भी की, जिससे इलाके में तनावपूर्ण माहौल पैदा हो गया।

वर्दी का रौब नाकाम, सिलीगुड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार

हंगामे की सूचना मिलते ही बागडोगरा (सिलीगुड़ी) पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि बिहार पुलिस के कर्मियों ने अपनी वर्दी का धौंस दिखाने की कोशिश की, लेकिन बंगाल पुलिस के सामने उनकी एक न चली। स्थानीय पुलिस ने कानून व्यवस्था को बिगड़ते देख संगम कुमार विद्यार्थी और उनके साथ मौजूद तीनों महिला कांस्टेबलों को हिरासत में ले लिया और उन्हें थाने ले गई। फिलहाल, पुलिस दुर्घटना और उसके बाद हुई मारपीट के मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है और यह जांच भी की जा रही है कि वे किस परिस्थिति में वहां मौजूद थे।