रोहतास सीमेंट फैक्ट्री को मिली संजीवनी, 107 करोड़ के निवेश को मिली मंजूरी, बिहार में औद्योगिक निवेश के साथ रोजगार को मिली रफ्तार

बिहार सरकार के उद्योग विभाग ने राज्य में औद्योगिक क्रांति की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। विभाग ने रोहतास जिले के बंजारी स्थित मेसर्स रोहतास सीमेंट (डालमिया सीमेंट की इकाई) के विस्तार प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है।

 रोहतास सीमेंट फैक्ट्री को मिली संजीवनी, 107 करोड़ के निवेश

Patna : बिहार सरकार के उद्योग विभाग ने राज्य में औद्योगिक विकास और रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक बड़ा फैसला लिया है। रोहतास जिले के बंजारी स्थित 'मेसर्स रोहतास सीमेंट' (डालमिया सीमेंट की इकाई) की क्षमता विस्तार योजना को सरकार ने औपचारिक स्वीकृति दे दी है। इस परियोजना के तहत कंपनी करोड़ों रुपये का नया निवेश करेगी, जिससे क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

उत्पादन क्षमता में 0.5 मिलियन TPD का इजाफा

बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नियमावली-2016 के तहत लिए गए इस निर्णय के अनुसार, रोहतास सीमेंट इकाई की क्षमता में बड़ा विस्तार किया जाएगा।

  • वर्तमान क्षमता: 1 Million TPD।
  • अतिरिक्त विस्तार: 0.5 Million TPD।
  • कुल क्षमता: विस्तार के बाद इस इकाई की कुल क्षमता 1.5 Million TPD (टन प्रतिदिन) हो जाएगी।


₹107.32 करोड़ का निजी निवेश

इस विस्तार योजना के लिए बिहार सरकार ने कुल ₹10732.00 लाख (एक सौ सात करोड़ बत्तीस लाख रुपये) के निजी पूँजी निवेश के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। यह निवेश अत्याधुनिक मशीनरी और बुनियादी ढांचे के विकास पर खर्च किया जाएगा, जो राज्य की औद्योगिक प्रोफाइल को और मजबूत करेगा।

594 लोगों को मिलेगा सीधा रोजगार

इस परियोजना का सबसे सकारात्मक पहलू रोजगार सृजन है। प्रेस नोट के अनुसार, इस इकाई की स्थापना और विस्तार होने पर राज्य के 594 कुशल एवं अकुशल कामगारों को प्रत्यक्ष रूप से नियोजन (Direct Employment) मिल सकेगा। इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा और युवाओं के लिए निजी क्षेत्र में काम करने के अवसर बढ़ेंगे।

बंजारी (रोहतास) बनेगा औद्योगिक केंद्र

रोहतास जिले का बंजारी क्षेत्र पहले से ही सीमेंट उत्पादन के लिए जाना जाता है। डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड की इस इकाई के विस्तार से न केवल बिहार में सीमेंट की उपलब्धता बढ़ेगी, बल्कि आपूर्ति श्रृंखला से जुड़े अन्य छोटे उद्योगों को भी गति मिलेगी।