Bihar Vidhan Sabha: तेजस्वी का बदला अंदाज़! सम्राट से हैंडशेक, विजय सिन्हा को लगाया गले,18वीं विधानसभा का आग़ाज़, शपथ, शिष्टाचार और सियासी तकरार
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने शपथ ली तो उनकी सीट पर खड़े होकर तेजस्वी यादव ने सम्मान जताते हुए उनका अभिवादन किया और हाथ मिलाया यह दृश्य सियासी कटुताओं के बीच एक दुर्लभ सौहार्द का संकेत देता दिखा।
Bihar Vidhan Sabha:बिहार में नई सरकार के गठन के बाद 18वीं विधानसभा का पहला सत्र आज यानी सोमवार से औपचारिक रूप से शुरू हो गया। सत्र की शुरुआत शपथ ग्रहण से हुई, जहाँ परंपरा और सियासत दोनों का रंग साफ़ दिखाई दिया। सबसे पहले मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने शपथ ली तो उनकी सीट पर खड़े होकर तेजस्वी यादव ने सम्मान जताते हुए उनका अभिवादन किया और हाथ मिलाया यह दृश्य सियासी कटुताओं के बीच एक दुर्लभ सौहार्द का संकेत देता दिखा।
इसी तरह शपथ के बाद डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैर छुए, जबकि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से गले मिले। राजनीति की तल्ख़ ज़ुबान के बावजूद यह शिष्टाचार दिखाता है कि सदन की परंपराएँ अब भी ज़िंदा हैं।
सत्र के पहले दिन कुछ दिलचस्प नज़ारे भी देखने को मिले। गया के टेकारी से विधायक अजय डांगी आम आदमी की तरह ऑटो से विधानसभा पहुँचे, वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता और आठ बार के विधायक प्रेम कुमार ने सदन में प्रवेश से पहले भूमि को प्रणाम किया।
उधर राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने सदन पहुँचते ही सरकार पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा, “ये सरकार वोट चोरी से बनी है, जनता ने इन्हें नहीं चुना। संख्या कम है, मगर आवाज़ बुलंद है।” उनके इस बयान से संकेत साफ है कि आने वाले दिनों में सदन का माहौल तेज़ राजनीतिक तकरार से भरा रहेगा।
शपथ ग्रहण का नेतृत्व प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव कर रहे हैं। इसके बाद 2 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। 3 दिसंबर को राज्यपाल दोनों सदनों को संबोधित करेंगे, जबकि 4 दिसंबर को उनके भाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर सरकार जवाब देगी। 5 दिसंबर को द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पर चर्चा के साथ यह सत्र समाप्त होगा।
नए विधायकों के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है, जहाँ कर्मचारी उन्हें अंदर जाने का रास्ता, बैठने की जगह और सदन की प्रक्रिया समझा रहे हैं। कुल मिलाकर, सत्र के पहले ही दिन बिहार की राजनीति में शपथ से ज्यादा शोर-शराबा और सियासी तेवर दिखाई पड़े।