तेजस्वी की सभा में PM मोदी की मां को गाली! बीजेपी ने साधा तीखा निशाना, बिहार चुनावी रण में गरमी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ के दौरान एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया। बीजेपी का आरोप है कि तेजस्वी की सभा में पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया।...
PM Modi Mother Abused: बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी इस क़दर बढ़ चुकी है कि हर दिन सियासी मंजर किसी नए विवाद का गवाह बन रहा है। शनिवार को आरजेडी नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ के दौरान एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया। बीजेपी का आरोप है कि वैशाली जिले की महुआ विधानसभा में आयोजित जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया। इस कथित घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही राजनीति का माहौल और भी तपीश भरा हो गया है।न्यूज4नेशन वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
बीजेपी ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि गालीबाज आरजेडी - तेजस्वी की माई-बहिन गालीबाज योजना
तेजस्वी ने अपनी रैली में फिर से मोदी जी की स्वर्गीय माता जी को गाली दिलवाई। आरजेडी के कार्यकर्ता जितना गाली दे रहे थे तेजस्वी उतना ही उनका हौसला बढ़ा रहे थे।राजद-कांग्रेस की रैलियों का आजकल एकसूत्री कार्यक्रम चल रहा है- "माई-बहिन को गाली दो।" गालीबाजी जारी है इनकी। इनकी गुंडई की मानसिकता, कुंठा और हताशा चरम पर पहुंच चुका है।माँ का अपमान करने वालों को बिहार की जनता माफ नहीं करेगी, इनके गिरे हुए संस्कार का प्रतीक है।
साथ पार्टी विधायक लखेंद्र पासवान और कई अन्य बीजेपी नेताओं ने भी ट्वीट कर तेजस्वी यादव से जवाब तलब किया। मालवीय ने सवाल उठाया कि जब मंच पर तेजस्वी यादव और महुआ के विधायक डॉ. मुकेश रौशन मौजूद थे, तब भीड़ से उठे इन अपशब्दों का विरोध क्यों नहीं किया गया।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एक्स पर लिखा है किे तेजस्वी यादव के मंच से, उनकी मौजूदगी में एक बार फिर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की स्वर्गीय माताश्री को गाली दी गई। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और लोकतंत्र का घोर अपमान है। क्या यही है विपक्ष की राजनीति? क्या माँ-बहनों को गाली देना ही उनका संस्कार और हथियार बन गया। क्या यही है विपक्ष की राजनीति? क्या माँ-बहनों को गाली देना ही उनका संस्कार और हथियार बन गया।
बता दें कथित तौर पर तेजस्वी यादव ने वैशाली जिले के पातेपुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद महुआ पहुंचे थे। गांधी मैदान में आयोजित इस सभा में भारी भीड़ जुटी थी। जैसे ही तेजस्वी मंच से लोगों को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान भीड़ में से किसी ने पीएम मोदी को लेकर गाली-गलौज कर दी और उनकी मां पर भी असम्मानजनक टिप्पणी कर दी। वीडियो में यह आवाज़ साफ़ सुनाई देती है, जिससे बीजेपी को सियासी हमला करने का मौका मिल गया।
बीजेपी नेताओं का कहना है कि यह केवल व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं बल्कि “राजनीतिक संस्कृति का पतन” है। पार्टी का आरोप है कि आरजेडी हमेशा से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नफरत फैलाने की सियासत करती रही है और अब तो यह उनके परिवार तक जा पहुंची है। वहीं आरजेडी खेमे ने इस पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।
बिहार में चुनावी बयार तेज़ी से चल रही है। ऐसे में हर शब्द, हर वीडियो और हर बयान चुनावी रणनीति का हथियार बन रहा है। बीजेपी जहां इसे मुद्दा बनाकर जनता के बीच ले जाने की तैयारी में है, वहीं आरजेडी पर दबाव बढ़ रहा है कि वह या तो सफाई दे या चुप्पी तोड़े। साफ है कि इस विवाद ने चुनावी रण को और ज्यादा गर्मा दिया है और आने वाले दिनों में दोनों दलों के बीच बयानबाज़ी और भी तल्ख़ होने वाली है।