Bihar Politics: पीएम मोदी की माँ को तेजस्वी की सभा में मिली गाली तो आगबबूला हुए सम्राट चौधरी, कानूनी कार्रवाई का निर्देश
Bihar Politics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ को लेकर एक बार फिर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। जिसके लेकर सम्राट चौधरी ने राजद पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि लालू-तेजस्वी पीएम से मांफी मांगे नहीं तो...

Bihar Politics: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने एक बार फिर लालू परिवार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने बिहार अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी की माँ के खिलाफ बोले गए अपशब्दों को लेकर हमला बोला है। दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी इस क़दर बढ़ चुकी है कि हर दिन सियासी मंजर किसी नए विवाद का गवाह बन रहा है। शनिवार को आरजेडी नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ के दौरान एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया। बीजेपी का आरोप है कि वैशाली जिले की महुआ विधानसभा में आयोजित जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया। इस कथित घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही राजनीति का माहौल और भी तपीश भरा हो गया है। हालांकि न्यूज4नेशन वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
सत्ता में नहीं है तो गाली दे रहे सत्ता में आए तो....
वहीं रविवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजद और कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार का लोकतंत्र शर्मसार हो रहा है। सम्राट चौधरी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और राजद के लोग लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब ये लोग सत्ता में नहीं हैं तब ही प्रधानमंत्री और उनकी मां को गाली दे रहे हैं, जिस दिन सत्ता में आ जाएंगे उस दिन बिहार में फिर से जंगलराज और आतंक होगा।
बिहार के लिए कलंकित
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव मंच पर खड़े होकर प्रधानमंत्री की मां को गाली दिलवा रहे हैं। यह न केवल प्रधानमंत्री का अपमान है बल्कि बिहार समाज को भी कलंकित करने वाला कदम है। सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू परिवार और कांग्रेस को इस मामले में सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कांग्रेस और राजद के लोग सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगते, तो यह साफ है कि उनके इशारे पर गाली दी गई है। आने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता इसका करारा जवाब देगी।
कानूनी कार्रवाई के निर्देश
उन्होंने यह भी कहा कि जिस जिले में यह घटना हुई, वहां के जिला अध्यक्ष को उन्होंने कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सम्राट चौधरी ने विपक्ष को “गुंडों की पार्टी और अपराधियों का जमावड़ा” बताते हुए कहा कि ये लोग गुंडागर्दी और अराजकता के सहारे सरकार बनाना चाहते हैं। वहीं इस घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी बड़ा बयान दिया है। चिराग पासवान ने कहा कि ये पहली बार नहीं है जब तेजस्वी की उपस्थिति में अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल हुआ हो मुझे और मेरी माँ के लिए भी आपत्तिजनक शब्दों को इस्तेमाल किया गया था।
पटना से वंदना की रिपोर्ट