Bihar Politics: बिहार के भ्रष्ट अधिकार... तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश को लेकर फिर की आपत्तिजनक टिप्पणी, सियासी उबाल तय..
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सीएम नीतीश और एनडीए सरकार पर हमलावर हैं। एक बार फिर तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर आपत्तिजनक बयान दिया है। पढ़िए आगे...
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। सभी पार्टी चुनावी तैयारी में जुटे हुए हैं। आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार अधिकार यात्रा पर हैं। तेजस्वी इसके तहत कई जिलों में जाकर आम लोगों से संवाद कर रहे हैं। इस दौरान तेजस्वी सीएम नीतीश और एनडीए सरकार पर हमलावर हैं। तेजस्वी सीएम नीतीश को लेकर लगातार विवादित बयान दे रहे हैं। एक बार फिर उन्होंने सीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है।
सीएन नीतीश पर तेजस्वी का हमला
दरअसल, गुरुवार को तेजस्वी यादव अपनी बिहार अधिकार यात्रा के तहत खगड़िया पहुंचे। जहां उन्होंने एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला। एनएच-107 किनारे पीरनगरा आदर्श मध्य विद्यालय के मैदान में आयोजित सभा में तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि, 'नीतीश जी अचेत अवस्था में चले गए हैं। बिहार के भ्रष्ट अधिकारी चुनाव लड़ रहे हैं, जिन्हें डर है कि कहीं तेजस्वी यादव उनका खेल बिगाड़ न दें।'
तेजस्वी का नया बिहार बनाने का दावा
तेजस्वी ने जनता से आह्वान किया कि मौजूदा सरकार के खिलाफ बदलाव की मुहिम में सब साथ आएं। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के पास कोई विजन नहीं है और वह केवल उनकी योजनाओं की नकल कर रही है। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से नया बिहार बनाने के लिए हाथ उठाकर सहमति भी मांगी।
कार्यकर्ताओं की उमड़ रही भीड़
इससे पहले बेलदौर जाते समय तेजस्वी यादव महेशखूंट चौराहे पर भी रुके। यहां कार्यकर्ताओं ने पोस्टर-बैनर और फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। वाहन से ही संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार सबों को मिलकर लालू जी के हाथ मजबूत करना है और नया बिहार बनाना है।