बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कल का दिन होगा महत्वपूर्ण, तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन और एनडीए के कई उम्मीदवार करेंगे नामांकन, bjp कैंडिडेट के नॉमिनेशन में शामिल होंगी दिल्ली सीएम
Bihar Election 2025- बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कल का दिन बेहद अहम होने वाला है। 15 अक्टूबर को कई दिग्गज नेता एक साथ नामांकन करने जा रहे हैं। इसके अलावा कल कई उम्मीदवार नामांकन करेंगे।
Patna - बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कल का दिन बेहद अहम होने वाला है। 15 अक्टूबर को कई दिग्गज नेता एक साथ नामांकन करने जा रहे हैं राघोपुर से लेकर दीघा और महुआ तक, विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों के बड़े चेहरे अपने-अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में हैं।
सबसे ज्यादा सुर्खियों में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रहेंगे। वह राघोपुर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। यह प्रक्रिया हाजीपुर में पूरी होगी और इस दौरान विपक्षी खेमे के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि नामांकन को शक्ति प्रदर्शन का रूप दिया जाएगा।
तेजस्वी के साथ उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव भी कल ही नामांकन करेंगे। वे महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। यह चुनाव उनके लिए इसलिए खास है क्योंकि लालू परिवार से अलग होने के बाद वह अपनी नई पार्टी के टिकट पर मैदान में उतर रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि दोनों भाई — तेजस्वी और तेज प्रताप — हाजीपुर में ही अपने-अपने नामांकन दाखिल करेंगे।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता कल बिहार पहुंचेंगी। वे मंत्री डॉ. सुनील कुमार के नामांकन में शामिल होंगी। यह कार्यक्रम नालंदा जिले के किसान कॉलेज, सोहरसराय में आयोजित होगा। इस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री श्रवण कुमार भी मौजूद रहेंगे। इस नामांकन सभा को एनडीए की ताकत दिखाने का मंच माना जा रहा है।
इसी दिन पटना की दीघा विधानसभा सीट से एक और नाम सुर्खियों में रहेगा — दिव्या गौतम। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की ममेरी बहन दिव्या गौतम भाकपा-माले की उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल करेंगी। पार्टी ने उन्हें दीघा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है, जिससे इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है।