Bihar News: बाल बाल बचे तेजस्वी यादव! सिरफिरे युवक ने की काफिले में टक्कर मारने की कोशिश, मौके पर मचा हड़कंप

Bihar News: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार की शाम अपने आवास पर लौटने के दौरान हादसे के शिकार होते होते बचे। तेजस्वी की कार में एक युवक ने टक्कर मारने की कोशिश की..

बाल बाल बचे तेजस्वी - फोटो : social media

Bihar News: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। इस घटना में तेजस्वी बाल बाल बचे। इस मामले में पुलिस फिलहाल कार्रवाई कर रही है। दरअसल, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार को एक बड़े हादसे से बाल-बाल बच गए। राजधानी पटना में जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) पर उनके काफिले में एक तेज रफ्तार कार ने जबरन घुसने की कोशिश की। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए कार को रोक लिया और चालक को मौके पर ही दबोच लिया।

बाल बाल बचे तेजस्वी 

मिली जानकारी अनुसार तेजस्वी यादव बुधवार शाम एक कार्यक्रम से लौटकर अपने आवास जा रहे थे। इसी दौरान मरीन ड्राइव के पास एक तेज रफ्तार कार उनके काफिले के करीब आ गई और टक्कर मारने की कोशिश की। गनीमत रही कि समय रहते सुरक्षा दल ने स्थिति को संभाल लिया और कोई दुर्घटना नहीं हुई। वहीं घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पटना के सुल्तानगंज थाने की पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर चालक का इरादा क्या था।

नेता प्रतिपक्ष की सुरक्षा में फिर चूक

तेजस्वी यादव घटना के बाद सुरक्षित अपने आवास पहुंच गए लेकिन इस घटना ने राजधानी में वीआईपी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। खास बात यह है कि करीब एक महीने पहले भी तेजस्वी यादव के काफिले के साथ ऐसी ही घटना हो चुकी है। वैशाली जिले के गौरौल में उनके काफिले में एक तेज रफ्तार ट्रक घुस गया था। जिसमें तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे।

बिहार सरकार पर हमलावर तेजस्वी 

तेजस्वी यादव इन दिनों लगातार राज्य सरकार पर निशाना साध रहे हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा में बार-बार हो रही चूक को लेकर विपक्ष हमलावर हो सकता है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है कि कहीं यह कोई सुनियोजित साजिश तो नहीं थी। वहीं बीते दिन बिहार बंद के दौरान भी तेजस्वी ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला।