Bihar Politics : एनडीए के ‘कोर वोटरों’ में तेजस्वी यादव ने की सेंधमारी, कल जदयू का साथ छोड़कर राजद का दामन थामेगा यह भूमिहार विधायक

Bihar Politics : एनडीए के कोर वोटरों में भी तेजस्वी अब सेंधमारी करने लगे है. इसी कड़ी में जदयू का कद्दावर नेता कल पार्टी का साथ छोड़कर राजद में शामिल होंगे.....पढ़िए आगे

नीतीश को झटका - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : जनता दल (यूनाइटेड) के विधायक डॉ. संजीव कुमार शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का दामन थामेंगे। उनके इस कदम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। डॉ. संजीव परबत्ता विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और इस क्षेत्र में उनकी मजबूत पकड़ है, जिससे जेडीयू को भारी नुकसान हो सकता है।

भूमिहार वोटों पर आरजेडी की नजर

डॉ. संजीव कुमार भूमिहार समुदाय से आते हैं, और उनके आरजेडी में शामिल होने से पार्टी को इस वोट बैंक में फायदा मिलने की उम्मीद है। 2020 के विधानसभा चुनाव में, उन्होंने आरजेडी के उम्मीदवार दिगंबर प्रसाद तिवारी को बेहद कम 951 वोटों के अंतर से हराया था। इस जीत में उनकी क्षेत्रीय और जातीय पकड़ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनके जाने से न केवल परबत्ता सीट पर जेडीयू कमजोर होगी, बल्कि पूरे इलाके में पार्टी की पकड़ ढीली पड़ सकती है।

नाराजगी और एफआईआर बनी वजह

डॉ. संजीव कुमार पिछले कई महीनों से जेडीयू से नाराज चल रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि पार्टी के कुछ नेता उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं और उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। इस विवाद ने तब और तूल पकड़ा जब जेडीयू विधायक सुधांशु शेखर ने डॉ. संजीव के खिलाफ पार्टी विधायकों को तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई। डॉ. संजीव ने इस आरोप को सिरे से नकारते हुए इसे उन्हें बदनाम करने की साजिश बताया। उनकी नाराजगी तभी से चरम पर थी, जब नीतीश कुमार महागठबंधन छोड़कर एनडीए में वापस लौटे थे।

गोगरी में होगा मिलन समारोह

डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि वे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मौजूदगी में शुक्रवार को दोपहर 1 बजे गोगरी के भगवान उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित मिलन समारोह में आरजेडी की सदस्यता ग्रहण करेंगे।