Lalu Yadav: लालू यादव से मिलेंगे तेजस्वी यादव, दिल्ली AIIMS में भर्ती हैं RJD सुप्रीमो, जानिए अब कैसी है तबीयत
Lalu Yadav: राजद सुप्रीमो लालू यादव से आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुलाकात करेंगे। राजद सुप्रीमो बीते कई दिनों से दिल्ली एम्स में भर्ती हैं। एम्स के डॉक्टरों ने लालू यादव के स्वास्थ्य की जानकारी दी है।

Lalu Yadav: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज दिल्ली में राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात करेंगे। राजद सुप्रीमो गुरुवार से दिल्ली एम्स में भर्ती है। तेजस्वी आज एम्स में अपने पिता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव से मुलाकात करेंगे। लालू यादव फिलहाल एम्स में भर्ती हैं जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है और उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है।
लालू से मिलेंगे तेजस्वी
दरअसल, बीती रात नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने तेजस्वी यादव से लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि, लालू जी की सेहत पहले से बेहतर है कल उनसे मुलाकात होगी। तेजस्वी यादव आज लालू यादव से मिलेंगे। बता दें कि एम्स के डॉक्टरों ने भी लालू यादव की सेहत को लेकर अपडेट दिया है। डॉक्टरों के अनुसार, लालू यादव के शरीर में हुआ घाव अब भरने लगा है, हालांकि पूरी तरह ठीक होने में कुछ और दिन लग सकते हैं। एम्स के डॉक्टरों ने जानकारी दी है कि लालू यादव को अभी कम से कम पांच दिनों तक अस्पताल में ही रहना होगा। उनके कंधे और हाथ में हुए घाव का इलाज किया जा रहा है और रोजाना ड्रेसिंग की जा रही है। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए है।
2 अप्रैल को बिगड़ी थी तबीयत
बता दें कि, लालू यादव की तबीयत इसी महीने की शुरुआत में अचानक खराब हो गई थी। 2 अप्रैल को उनके स्वास्थ्य को लेकर जानकारी सामने आई थी कि उनके कंधे और हाथ पर घाव हो गया है, साथ ही उनका ब्लड प्रेशर भी काफी गिर गया था। इसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें तत्काल दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया।
डायबिटीज से भी पीड़ित हैं राजद सुप्रीमो
डॉ. की मानें तो, लालू यादव पहले से ही डायबिटीज के मरीज हैं। जिस वजह से उनके घाव को पूरी तरह सूखने में वक्त लग रहा है। हालांकि फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है और स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। राजद सूत्रों के मुताबिक, पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक लगातार उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं और जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
पटना से रंजन की रिपोर्ट