Bihar Politics: तेजस्वी का मास्टरस्ट्रोक, सीट बंटवारे संग उम्मीदवारों की लिस्ट भी तय, दशहरा से पहले होगा बड़ा एलान

Bihar Politics:महागठबंधन ने पुरानी परंपरा से हटकर बड़ा कदम उठाया है अब सिर्फ सीटों का बंटवारा नहीं, बल्कि उम्मीदवारों के नाम भी एक साथ तय किए जाएंगे।

तेजस्वी का मास्टरस्ट्रोक- फोटो : social Media

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव के रण का उद्घोष होने में अब बस कुछ ही दिन दूर है और इसी बीच महागठबंधन ने अपनी रणनीति को धार देना शुरू कर दिया है। इस बार गठबंधन ने पुरानी परंपरा से हटकर बड़ा कदम उठाया है  अब सिर्फ सीटों का बंटवारा नहीं, बल्कि उम्मीदवारों के नाम भी एक साथ तय किए जाएंगे।

राजद, जो गठबंधन की धुरी है, ने साफ कहा है कि सहयोगी दल सीटों की मांग के साथ-साथ उम्मीदवारों की लिस्ट भी सौंपें। कांग्रेस ने सबसे पहले इस दिशा में कदम बढ़ाया और 76 सीटों पर दावा ठोकते हुए अपने उम्मीदवारों के नामों की पूरी सूची राजद के सामने रख दी। वहीं, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने 60 सीटों की दावेदारी तो की, मगर उम्मीदवारों की पूरी तस्वीर साफ नहीं की। करीब आधी सीटों पर ही उसने नाम दिए हैं। वाम दलों (भाकपा माले, माकपा और भाकपा) ने 40 सीटों की मांग की है और उम्मीदवारों की सूची भी राजद को सौंप दी है।

राजद खुद भी कम से कम 130 सीटों पर मैदान में उतरने की तैयारी कर रहा है। इसके साथ ही दो नए सहयोगी रालोजपा और झामुमो की एंट्री भी महागठबंधन में पक्की मानी जा रही है। इन दलों को 6 से 8 सीटें मिल सकती हैं। दोनों से भी उम्मीदवारों की लिस्ट मांगी गई है।

इस रणनीति के पीछे साफ मकसद है “जीत सुनिश्चित करना”। गठबंधन का मानना है कि जहां-जहां दावेदारी टकराएगी, वहां अंतिम फैसला शीर्ष नेता करेंगे और उसी उम्मीदवार को टिकट मिलेगा, जिसकी जीत की संभावना सबसे अधिक होगी। ज़रूरत पड़ी तो किसी उम्मीदवार को उसके दल के बजाय सहयोगी दल के सिम्बल पर भी मैदान में उतारा जा सकता है।

राजनीतिक जानकार मानते हैं कि यह कदम महागठबंधन को दोहरे फायदे देगा। पहला, चुनावी घोषणा के बाद उम्मीदवारों की साझा सूची चरणवार तरीके से सहज रूप से पेश की जा सकेगी। दूसरा, जनता के बीच महागठबंधन की “एकजुटता” का मजबूत संदेश जाएगा। यही संदेश चुनावी मैदान में माहौल बना सकता है और विपक्षी खेमे के लिए चुनौती खड़ी कर सकता है।

 बिहार की सियासत में अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि दशहरा तक महागठबंधन सीटों और उम्मीदवारों की जो फाइनल लिस्ट जारी करेगा, उसमें कौन किस जगह से मैदान में उतरेगा और किसका टिकट कटेगा।