UP Crime News: लापता कैब चालक की लूट के विरोध में हुई था हत्या, जानिए हत्यारे पार्षद के बेटे तक कैसे पहुंची पुलिस!

लखनऊ: लखनऊ के मलिहाबाद से लापता कैब चालक सर्वेश यादव की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सर्वेश की हत्या लूट के इरादे से की गई थी। आरोप है कि पूर्व पार्षद के बेटे और उसके साथियों ने गोली मारकर सर्वेश की जान ले ली और शव को बाराबंकी के माती क्षेत्र की झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने सोमवार को तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है।
पार्षद का बेटा निकला हत्यारा
डीसीपी नॉर्थ गोपाल कृष्ण चौधरी के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों में चिनहट मटियारी कंचनपुर निवासी सौरभ यादव उर्फ शेरा (पूर्व पार्षद राजेश्वरी यादव का बेटा), विजय यादव और अखिल यादव शामिल हैं। फरार आरोपी सीतापुर निवासी अरविंद सिंह उर्फ कालू है। शेरा नशे का आदी था और उसने सात महीने पहले 58 हजार रुपये देकर पिस्टल खरीदी थी।
ऐसे हुई वारदात
20 अगस्त की शाम चारों आरोपी इंदिरा डैम के पास पहुंचे, जहां कैब चालक सर्वेश गाड़ी खड़ी कर बैठा था। शेरा और उसके साथियों ने उसे मटियारी चलने को कहा। सर्वेश के तैयार होते ही शेरा ने लूटपाट शुरू कर दी। विरोध करने पर शेरा ने पिस्टल निकालकर सर्वेश की कनपटी पर गोली मार दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आरोपियों ने उसकी जेब से 1200 रुपये और फोन निकाल लिया।
शव को झाड़ियों में फेंका
हत्या के बाद आरोपी मौके से भाग निकले, जबकि सर्वेश का शव कैब की सीट पर पड़ा रहा और कार स्टार्ट थी। ढाई घंटे बाद आरोपी वापस आए और शव को पिछली सीट पर रखकर माती फ्लाईओवर के पास झाड़ियों में फेंक दिया। कार को देवा रोड के सुनसान इलाके में खड़ा कर आरोपी भाग निकले।
पुलिस को फोन से मिला सुराग
मलिहाबाद पुलिस और क्राइम टीम ने 32 दिन की मेहनत के बाद केस सुलझाया। लगभग 500 सीसीटीवी फुटेज खंगाली गईं और एक लाख नंबर सर्विलांस पर लिए गए। दो दिन पहले सर्वेश का फोन ऑन हुआ, जिससे पुलिस हत्यारों तक पहुंच सकी। आरोपियों की निशानदेही पर कंकाल बरामद किया गया।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
सर्वेश के परिवार में माता-पिता, पत्नी सुषमा और तीन बच्चे हैं। परिवारजन उनकी वापसी की उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन शव मिलने के बाद सबका रो-रोकर बुरा हाल है। डीसीपी नॉर्थ ने बताया कि इस केस के खुलासे में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों और क्राइम टीम को 15 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।