तेजस्वी का साथी रमीज ! निकला NSA-गैंगस्टर एक्ट हत्या जैसे लगभग दर्ज़नभर जघन्य अपराधों का नामज़द आरोपी
लालू की बेटी रोहिणी के रडार पर आया तेजस्वी का साथी रमीज नेमत खान निकला NSA-गैंगस्टर एक्ट हत्या जैसे लगभग दर्ज़नभर जघन्य अपराधों का नामज़द आरोपी
बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी की करारी हार के बाद परिवार में कलह शुरू हो गई. रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि वह संजय यादव और रमीज नेमत खान के कहने पर राजनीति छोड़ रही हैं और परिवार से नाता तोड़ रही हैं।यह विवाद दिखाता है कि परिवार में हार का ठीकरा तेजस्वी यादव के करीबी सलाहकारों, खासकर आपराधिक पृष्ठभूमि वाले रमीज नेमत खान पर फोड़ा जा रहा है लालू परिवार की कलह के बीच तेजस्वी यादव के करीबी सहयोगी रमीज नेमत खान का एक गंभीर आपराधिक इतिहास सामने आया है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है.
पूर्व चेयरमैन की हत्या में आरोपी
रमीज नेमत 4 जनवरी 2022 को हुई पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू की गला रेतकर हत्या के मामले में आरोपी हैं.पुलिस ने उन्हें हत्या की साजिश रचने के आरोप में पूर्व सपा सांसद (ससुर), उनकी बेटी जेबा रिजवान (पत्नी) के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था.रमीज नेमत अप्रैल 2025 में जमानत पर बलरामपुर जेल से छूटकर बाहर आए थे.
आपराधिक मामले और गैंगस्टर एक्ट
उनका आपराधिक इतिहास 2021 में शुरू हुआ, जब पंचायत चुनाव के दौरान दो गुटों के संघर्ष में उनके खिलाफ हिंसा, आगजनी और बलवा की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. फिरोज पप्पू हत्याकांड में मुख्य आरोपी बनने के बाद, उनके ऊपर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत भी कार्रवाई की गई थी और गैंगस्टर एक्ट भी लगाया गया था.रमीज नेमत के खिलाफ बलरामपुर जिले में नौ और कौशांबी जिले के कोखराज थाने में एक हत्या का मुकदमा सहित कुल दो मुकदमे दर्ज हैं.
रमीज नेमत खान का परिचय
रमीज का जन्म 1986 में हुआ था. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के रहने वाले हैं।उन्होंने डीपीएस मथुरा रोड से 10वीं की पढ़ाई की और जामिया से एमबीए की डिग्री ली है. रमीज नेमत खान इसके अलावा तेजस्वी यादव के क्रिकेट के दिनों के दोस्त हैं.उन्होंने झारखंड की टीम की तरफ से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 30 मैच खेले हैं और वह दाहिने हाथ के बल्लेबाज रहे हैं.
आरजेडी और तेजस्वी यादव से जुड़ाव
रमीज 2016 में आरजेडी से जुड़े थे. पहले वह डिप्टी सीएम कार्यालय में बैकडोर का काम देखते थे. बाद में वह तेजस्वी यादव के दफ्तर से जुड़ गए.वर्तमान में वह तेजस्वी यादव के डेली रूटीन और कैंपेनिंग (चुनावी प्रचार) से जुड़े कार्यों को देखते हैं, ठीक वैसे ही जैसे संजय यादव उनकी टीम में हैं.