अभी इलाके में बहुत काम कराना बाकी, इस पर ही रहेगा फोकस, रिकॉर्ड वोट से जीतनेवाली श्रेयसी सिंह ने बताया प्लान, तेजस्वी का नाम सुनते ही जोड़ लिए हाथ
Patna - बिहार विधानसभा चुनाव में 54 हजार से भी अधिक मतों से जीत हासिल कर दूसरी बार विधानसभा चुनाव जीतने के बाद श्रेयसी सिंह का हौंसला बढ़ गया है। एनडीए को मिली प्रचंड जीत को उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के किए विकास की जीत बताया। साथ ही कहा कि उनके पास अपने क्षेत्र के लिए कई काम बाकी है, जिसे पूरा करना है।

जमुई सीट से लगातार दूसरी बार विधायक चुनी गई श्रेयसी सिंह ने कहा कि आज बिहार में महिलाओं को यहां की सरकार आगे बढ़ाने का काम कर रही है। हर क्षेत्र में बिहार की महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। इसलिए बिहार की हर महिला ने नरेंद्र और नीतीश को फिर से मौका दिया है
उन्होंने कहा कि जमुई की जनता ने उन्हें दोबारा मौका दिया है। अब यह कई काम ऐसे हैं, जिसे इस बार पूरा करना है। यहां स्पोर्टस का इंफ्रास्ट्रक्चर का काम धरातल पर उतारना है। इसके लिए यहां कई जगहों पर रोड और पुल का काम बाकी है।
इसके अलावा जमुई में फैक्ट्री लगाना है और डिफेंस कॉरिडोर बनाने को लेकर अमित शाह ने घोषणा की है। हमारी कोशिश है कि इसे पूरा किया जा सके। श्रेयसी सिंह ने एक बार फिर दोबारा मौका देने के लिए क्षेत्र की जनता का धन्यवाद दिया है।
तेजस्वी के लिए जोड़े हाथ
लालू परिवार में कलह को लेकर कहा कि चुनाव में उनमें दरार नजर आ रही थी। अब चुनाव बाद यह साफ नजर आने लगा है। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव के लिए हाथ जोड़कर शुभकामना भी दी।
रिपोर्ट - वंदना शर्मा