बिहार चुनाव में घायल राजद के जख्मों पर मरहम लगाने पहुंचे जगदानंद सिंह, लालू यादव से मिले, एनडीए की जीत पर भी बोले

बिहार चुनाव में घायल राजद के जख्मों पर मरहम लगाने पहुंचे जगद

Patna - बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद एक तरफ जहां एनडीए की फिर से सत्ता में वापसी हुई है। वहीं महागठबंधन मैं मंथन का दौर शुरू हो गया है।  राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह राबड़ी आवास पहुंचे

एनडीए की जीत पर उन्होंने कहा कि जनता का फैसला है। हम मानते हैं। वहीं महागठबंधन में फ्रेंडली फाइट को लेकर हर की वजह पर कहा कि दोस्ती में सब होता है। सामान्य घटना है लेकिन दोस्ती टूट नहीं जाती है..

वहीं नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की बड़ी जीत पर कहा कि क्या किया जा सकता है छीन लें। क्या किया जाए सब लोग देख रहे थे जितना मतदान हुआ उससे भी ज्यादा मत मिला।

उन्होंने कहा कि तीन लाख वोटों को 243 विधानसभा में बांट दिया जाए, क्या नतीजे होंगे इसका जवाब तो नरेंद्र मोदी को और चुनाव आयोग को देना चाहिए।

वहीं रोहिणी आचार्य के ट्वीट को लेकर  कहा कि पूरा राजद परिवार एक है पार्टी में जयचंद्र के सवाल पर कहा कि यहां कहीं कुछ नहीं है। कोई बाहर का बोले उनसे हमको कोई लेना-देना नहीं।

रिपोर्ट - रंजन कुमार