Bihar News : आदमखोर है भाजपा ! पीएम मोदी के बिहार दौरे के पहले तेजस्वी का हमला, 11 साल से कर रहे सौतेला व्यवहार

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के बिहार दौरे के पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेटे और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जोरदार हमला बोला है. साथ ही भाजपा की तुलना आदमखोर से की है.

Tejaswi Yadav
Tejaswi Yadav- फोटो : news4nation


Bihar News : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को भाजपा की तुलना आदमखोर से की. उन्होंने पटना के मिलर ग्राउंड में भाजपा को आरक्षण विरोधी बताते हुए कहा कि जैसे आदमखोर होता है वैसे ही भाजपा वाले आरक्षण खोर और आरक्षण चोर हैं. भाजपा को आरक्षण विरोधी बताते हुए तेजस्वी ने जोरदार हमला बोला. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर भी तंज कसा. 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार आ रहे हैं. वे भागलपुर में एक कार्यक्रम में किसानों को कई बड़ी सौगात देंगे. इसी से जुड़े सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री चुनाव को देखते हुए बिहार आ रहे हैं. वे आगे बार बार बिहार आएंगे. उनके मंत्री आएंगे और उनके पार्टी के लोग भी बिहार आएंगे. लेकिन उनके बिहार आने से राज्य को कोई फायदा नहीं होगा. 


बिहार के साथ सौतेला व्यवहार 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार में यहां की बेरोजगारी खत्म करने नहीं आ रहे हैं.बिहार में गरीबी और पलायन रोकने और खत्म करने नहीं आ रहे हैं. साक्षरता के मामले में बिहार सबसे पीछे है. प्रति व्यक्ति आय में बिहार सबसे पीछे है. किसानों के आय में बिहार सबसे पीछे है. उन्होंने बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया है. अब चुनाव के लिए वे बिहार आ रहे हैं. उनको बिहार आने से कौन रोकेगा. वह ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो पिछले 11 वर्षों में पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा नहीं दे पाए. ऐसे में उनसे क्या उम्मीद की जाए. 


तेज प्रताप ने भी किया हमला

तेजस्वी के साथ ही तेज प्रताप यादव ने भी पीएम मोदी के बिहार दौरे पर हमला बोला है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह बिहार में दंगा फ़ैलाने के लिए आते हैं. उन्होंने पीएम मोदी के सोमवार के भागलपुर दौरे के पहले उन पर हमला किया. तेज प्रताप ने कहा कि यह बिलकुल सच है कि जब भी बिहार में चुनाव होता है तब पीएम मोदी यहां आते हैं. लेकिन उनके आने से बिहार को कोई फायदा नहीं होता. बिहार में पीएम मोदी और अमित शाह लोगों को लड़ाने और दंगा कराने आते हैं. 


रंजन की रिपोर्ट 



Editor's Picks