बिहार महागठबंधन में 'सीट संकट': नामांकन का आखिरी दिन करीब, पर RJD-कांग्रेस में तकरार जारी; नाराज मुकेश सहनी आज शाम 6 बजे करेंगे बड़ा ऐलान
पहले चरण के लिए नामांकन में अब कल शुक्रवार तक का समय रह गया है. लेकिन विपक्षी दलों के महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों के शेयरिंग को लेकर कोई समझौता नहीं हो सका है. मुकेश सहनी लगातार नाराज चल रहे हैं.सहनी आज गुरुवार शाम को पीसी करने वाले हैं.
N4N डेस्क: बिहार की राजनीति में पहले चरण के नामांकन का समय कल शुक्रवार को समाप्त होने वाला है, लेकिन विपक्षी दलों के महागठबंधन में अभी तक सीटों के बंटवारे पर समझौता नहीं हो पाया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर खींचतान जारी है।
इस बीच, मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) भी सीट बंटवारे से बेहद खफा है और सहनी लगातार नाराज चल रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, VIP को महज 9 सीटों की पेशकश की गई थी, जिससे नाराज होकर सहनी बुधवार रात तेजस्वी यादव की बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे। उनकी नाराजगी इस बात को लेकर भी है कि आरजेडी ने VIP की तय मानी जा रही औराई, गौड़ा बौराम और सिमरी बख्तियारपुर जैसी सीटों पर पहले ही अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। बता दें कि सिमरी सीट से सहनी खुद और गौरा बौराम से उनके भाई संतोष सहनी चुनाव लड़ने वाले थे।
देर रात तक चली बैठक, बात नहीं बनी
मुकेश सहनी की VIP और कहलगांव सीट को लेकर महागठबंधन में पेंच फंसा हुआ है। बीती रात 2 बजे तक तेजस्वी के साथ चली बैठक भी बेनतीजा रही। कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है कि वह पिछली बार से 9 कम सीटों पर लड़ रही है, इसलिए वह सहनी के लिए कोई सीट नहीं छोड़ सकती। कांग्रेस का कहना है कि आरजेडी को अपने कोटे से ही सहनी को मनाना होगा।
शाम 4 बजे सहनी की पीसी पर टिकी निगाहें
लगातार हो रही उपेक्षा से नाराज मुकेश सहनी आज गुरुवार शाम 6 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह गठबंधन पर कोई बड़ा फैसला या चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं।
बीजेपी ने ली चुटकी
महागठबंधन में जारी इस तकरार पर बीजेपी ने चुटकी ली है। बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "महागठबंधन में सिर फुटव्वल चल रहा है।" उन्होंने आरोप लगाया कि आरजेडी और कांग्रेस मल्लाहों के साथ अन्याय कर रहे हैं और सहनी के साथ अन्याय हो रहा है। इस बीच, VIP के लखीसराय जिलाध्यक्ष ने तारापुर सीट से निर्दलीय नामांकन भी दाखिल कर दिया है और कहा है कि अगर बात नहीं बनी तो वे 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारने को तैयार हैं।