Patna Mayor:पटना में छिपा ‘महापौर पुत्र’, जारी किया वीडियो, बोला -“ना डरूंगा, ना झुकूंगा... बस पहले जांच तो करिए!”

Patna Mayor:महापौर सीता साहू के बेटे शिशिर कुमार ने अचानक एक वीडियो जारी कर पूरे प्रशासन को खुली चुनौती दे दी। जिस युवक को लेकर पुलिस जमीन-आसमान एक कर चुकी है, उस शख्स ने खुद को निर्दोष बताते हुए प्रशासन की कार्यशैली पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।...

पटना में छिपा ‘महापौर पुत्र- फोटो : reporter

Patna Mayor: पटना की सियासत और अपराध की गलियों में उस वक़्त सनसनी फैल गई जब महापौर सीता साहू के बेटे शिशिर कुमार ने अचानक एक वीडियो जारी कर पूरे प्रशासन को खुली चुनौती दे दी। जिस युवक को लेकर पुलिस जमीन-आसमान एक कर चुकी है, उस शख्स ने खुद को निर्दोष बताते हुए प्रशासन की कार्यशैली पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।

वीडियो की शुरुआत में शिशिर कुमार ने खुद को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य और पटना महापौर का प्रतिनिधि बताते हुए कहा कि प्रशासन जो कार्रवाई कर रहा है, वह राजनीतिक दबाव में की जा रही है। उन्होंने साफ-साफ कहा, "मैं शहर में ही हूं, जब पुलिस आग्रह करेगी और निष्पक्ष जांच होगी, तब मैं हाजिर हो जाऊंगा।"

शिशिर ने मामले की सीसीटीवी फुटेज जांच की मांग करते हुए कहा कि "आप धमकी और मारपीट का केस लिखते हैं, लेकिन क्या सिर्फ केस लिखने से कोई दोषी हो जाता है? पहले तथ्यों को परखिए, फिर बुलाइए।" उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि वह किसी के प्रभाव में आए बिना निष्पक्ष जांच करे।

वीडियो में शिशिर की तेवरों से भरी भाषा और आत्मविश्वास भरी ललकार ने प्रशासन और पुलिस को सकते में डाल दिया है। उनका कहना है कि "मैं न डरूंगा, न झुकूंगा। अगर भ्रष्टाचार के खिलाफ महापौर ने मुहिम छेड़ी है तो वो अब किसी भी कीमत पर रुकेगी नहीं।"

शिशिर कुमार ने यह भी कहा कि पटना नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ जो अभियान उन्होंने और महापौर ने शुरू किया है, उसका बदला लेने के लिए कुछ अधिकारी उन पर झूठे आरोप लगा रहे हैं।

अब सवाल यह है कि जब पूरा प्रशासन शिशिर की तलाश में छापेमारी कर रहा है, तब वह शहर में रहकर पुलिस को खुलेआम चुनौती कैसे दे रहा है? क्या वाकई यह मामला सियासी षड्यंत्र है या कोई बड़ी साजिश का हिस्सा?