Ganga Path : पटना की तर्ज पर भागलपुर और मुंगेर में भी बनेगा गंगा पथ, इतने रूपये होंगे खर्च....

Ganga Path : पटना की तर्ज पर भागलपुर और मुंगेर में भी गंगा पथ का निर्माण किया जायेगा. जिसपर इतने रूपये खर्च किये जायेंगे.

Ganga Path : पटना की तर्ज पर भागलपुर और मुंगेर में भी बनेगा
नये गंगा पथ का निर्माण - फोटो : social media

PATNA : बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि राजधानी पटना की तर्ज पर गंगा किनारे बसे अन्य शहरों में भी गंगा पथ के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की है। चौधरी ने कहा कि मुंगेर से सबौर के बीच 82.80 किलोमीटर लंबे गंगा पथ परियोजना को स्वीकृति दी गई है। इस परियोजना पर कुल 9969.63 करोड़ रुपये की लागत आएगी। गंगा पथ परियोजना को दो हिस्सों में लागू  किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि मुंगेर (सफियाबाद) से बरियारपुर, घोरघट होते हुए सुल्तानगंज तक 42 किलोमीटर लंबे गंगा पथ को HAM यानि हाइब्रिड एन्युटी मॉडल पर बनाया जाएगा। इस खंड पर कुल 511980.00 लाख (पांच हजार एक सौ उन्नीस करोड़ अस्सी लाख) रूपये खर्च किए जाएंगे। चौधरी ने बताया कि सुल्तानगंज से भागलपुर होते हुए सबौर तक 40.80 किलोमीटर लंबी गंगा पथ परियोजना को भी HAM मॉडल पर बनाया जाएगा। इस खंड पर अनुमानित लागत 484983.00 लाख (चार हजार आठ सौ उनचास करोड़ तिरासी लाख) रूपये है। 

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि गंगा पथ के निर्माण से न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि यह मार्ग यात्रियों को एक नैसर्गिक सौंदर्यपूर्ण यात्रा का अनुभव भी कराएगा। इससे पर्यटन और रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।  

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार सड़कों और पुलों के निर्माण के लिए लगातार काम कर रही है। वर्ष 2005 की तुलना में आज बिहार में सड़कों का एक विशाल नेटवर्क विकसित हुआ है। इसी कड़ी में मुंगेर से सबौर के बीच 82.80 किलोमीटर लंबे गंगा पथ परियोजना को स्वीकृति दी गई है।