जनता ने नहीं, वोट चोरी ने हराया, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने इन पर फोड़ा हार का ठिकरा, अखिलेश सिंह से मांगा जवाब
Patna - बिहार चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद अब राजद और कांग्रेस में आरोपों का दौर शुरू हो गया है। राजद में लालू परिवार का कलह सामने आ गया है। वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने इस हार के लिए तेजस्वी यादव और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कृष्ण अल्लवारू से जवाब मांगा है।
जबकि इस मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि इसके लिए किसी एक को जिम्मेदार नहीं बताया जा सकता है। सारे निर्णय, सारे प्रत्याशियों के चयन में सामूहिक रूप से फैसला लिया गया है। हमारी पार्टी में भी स्क्रिनिंग कमेटी, पार्टियां सब इसमें शामिल होते हैं। अखिलेश सिंह भी इसमें शामिल हैं, इसलिए जवाबदेही उनकी भी बनती है।
जनता का मिला समर्थन
राजेश राम ने कहा कि जैसा बहुमत एनडीए को मिला है, उससे हम ही नहीं, वो लोग भी हैरान हैं। उन्होंने कहा कि वोट परसेंट यह बताता है कि हमें जनता का समर्थन मिला है। जाहिर है कि जनता ने वोट दिया है। लेकिन ईवीएम में गड़बड़ी की गई है और वोट चोरी की गई है।
रिपोर्ट -नरोत्तम कुमार