पटना मेट्रो का इंतजार खत्म! कल से चलेगी 'रेड लाइन', CM नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन, जानें पूरा रूट
राजधानी पटना में मेट्रो सेवा की शुरुआत सोमवार से हो जाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रेड लाइन के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे, जिसमें तीन स्टेशन शामिल होंगे. ये सफर करीब 9 किलोमीटर लंबा होगा.
N4N डेस्क: राजधानी पटना के लोगों का मेट्रो सफर का लंबा इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल, 6 अक्टूबर को पटना मेट्रो के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। मेट्रो के शुरू होने से न सिर्फ सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा, बल्कि लोगों के समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
पहले फेज में यह होगा रूट
पटना मेट्रो का सपना 6 अक्टूबर से साकार होने जा रहा है। पहले चरण में, मेट्रो रेड लाइन पर लगभग 9 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जिसमें तीन स्टेशन शामिल होंगे।
पहला फेज का रूट (लगभग 9 किमी)
ISBT स्टेशन, जीरो माइल स्टेशन, भूतनाथ स्टेशन
मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त ने शनिवार को ही पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को परिचालन के लिए हरी झंडी दे दी थी, जिसके बाद नगर विकास विभाग ने 6 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की।
संचालन और क्षमता
शुरुआती दौर में पटना मेट्रो की अधिकतम रफ्तार लगभग 40 किमी प्रति घंटे तक रहेगी।
बोगियां: शुरुआत में ट्रेन में तीन बोगियां होंगी।यात्री क्षमता: इन तीन बोगियों की कुल क्षमता 1000 यात्रियों की होगी। बैठने की क्षमता: 138 यात्री खड़े होने की क्षमता: 900 यात्री
सुरक्षा और तकनीक
यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रेन में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है:सीसीटीवी: मेट्रो की हर बोगी में 360 डिग्री सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे।
इमरजेंसी सुविधा
सभी बोगी में इमरजेंसी बटन और माइक भी होगा, जिसकी आवाज सीधे ड्राइवर तक पहुंचेगी।
पटना मेट्रो की यात्रा
पटना मेट्रो के निर्माण की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 फरवरी 2019 को आधारशिला रखकर की थी। इसका पहला चरण नवंबर 2020 में शुरू हुआ था।