Bihar elections 2025 - पंचायत' के 'सचिव जी' और 'विधायक जी' बने स्वीप आइकॉन, वैभव सूर्यवंशी सहित इन खिलाड़ियों को भी बड़ी जिम्मेदारी, मतदान प्रतिशत बढ़ाने की खास तैयारी

Bihar elections 2025 - पंचायत सीरीज के विधायक जी और सहायक सचिव सहित क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी और इन खिलाड़ियों को बिहार चुनाव का स्वीप आइकॉन नियुक्त किया गया है।

Patna - बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को अधिकतम स्तर तक पहुँचाने के लिए चुनाव आयोग ने बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान को धार दी है। इस अभियान को जन-जन तक पहुँचाने के लिए खेल और कला जगत से जुड़ी बिहार की नामचीन हस्तियों को 'स्वीप (SVEEP) आइकॉन' बनाया गया है। इन हस्तियों के जरिए आयोग की कोशिश है कि खासकर युवाओं और पहली बार मतदान करने वाले वोटरों को मतदान के लिए प्रेरित किया जाए।

'सचिव जीऔर 'विधायक जीको मिली बड़ी जिम्मेदारी

आयोग ने राज्य स्तर पर तीन प्रमुख हस्तियों को आइकॉन बनाया है। इनमें ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम की सुपरहिट वेब सीरीज 'पंचायत' में 'सचिव जी' की मशहूर भूमिका निभाने वाले वैशाली निवासी अभिनेता चंदन राय और इसी सीरीज में 'विधायक जी' की शानदार भूमिका निभाने वाले सहरसा के प्रसिद्ध अभिनेता पंकज झा उर्फ पंकज रामानंद झा शामिल हैं। इन लोकप्रिय चेहरों का उपयोग मतदाताओं को जोड़ने के लिए किया जाएगा। इनके अलावा, देश के मशहूर क्रिकेटर और समस्तीपुर निवासी वैभव सूर्यवंशी को भी स्टेट आइकॉन बनाया गया है। चूंकि वैभव की उम्र 18 वर्ष से कम है, इसलिए उन्हें 'फ्यूचर वोटर आइकॉन' के रूप में चुना गया है, ताकि वे 18 वर्ष पूरे होने वाले युवाओं को जागरूक कर सकें।

जिला स्तर पर खिलाड़ियों और कलाकारों को भी मौका

राज्य स्तर के आइकॉन्स के अलावा, आयोग ने जिला स्तर पर भी कई प्रतिभाशाली लोगों को स्वीप आइकॉन और पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) आइकॉन के रूप में शामिल किया है।

  • स्वीप आइकॉन: भोजपुर जिले की अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय वुशू खिलाड़ी सौम्या आनंद और आयुष ठाकुर, रोहतास की हॉकी खिलाड़ी ज्योति कुमारी, पेंटिंग के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले अशोक कुमार विश्वास और जमुई के सामाजिक कार्यकर्ता तबस्सुम अली को जिला स्वीप आइकॉन बनाया गया है।
  • पीडब्ल्यूडी आइकॉन: दिव्यांग मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए पटना के सामाजिक कार्यकर्ता राकेश कुमार, जमुई के संतोष कुमार पांडे और रोहतास के शेखर चौरसिया को पीडब्ल्यूडी आइकॉन बनाया गया है।


प्रशासनिक पहल से मिली मंजूरी

इन सभी मशहूर हस्तियों को राज्य और जिला स्तर पर आइकॉन बनाने के लिए संबंधित जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम द्वारा सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में निर्वाचन आयोग को विधिवत प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे अब मंजूरी मिल गई है। निर्वाचन आयोग उम्मीद कर रहा है कि इन लोकप्रिय चेहरों की अपील से इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतदान होगा।

जिलाहस्ती का नामक्षेत्रआइकॉन का प्रकार
भोजपुरसौम्या आनंदअंतरराष्ट्रीय/राष्ट्रीय वुशू खिलाड़ीस्वीप आइकॉन
भोजपुरआयुष ठाकुरअंतरराष्ट्रीय/राष्ट्रीय वुशू खिलाड़ीस्वीप आइकॉन
रोहतासज्योति कुमारीहॉकी खिलाड़ीस्वीप आइकॉन
रोहतासशेखर चौरसियासामाजिक कार्यकर्तापीडब्ल्यूडी आइकॉन
जमुईअशोक कुमार विश्वासपेंटिंग/कलास्वीप आइकॉन
जमुईतबस्सुम अलीसामाजिक कार्यकर्तास्वीप आइकॉन
जमुईसंतोष कुमार पांडेसामाजिक कार्यकर्तापीडब्ल्यूडी आइकॉन
पटनाराकेश कुमारसामाजिक कार्यकर्तापीडब्ल्यूडी आइकॉन